India News (इंडिया न्यूज), Hisar Airport Trial Landing : हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। यहां ट्रायल लैंडिंग के दौरान एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर-72600 विमान सफलतापूर्वक उतारा गया। जैसे ही विमान रनवे पर पहुंचा तो पानी की बौछारों से उसका भव्य स्वागत किया।
आपको बता दें कि करीब 40-50 मिनट तक एयरपोर्ट पर रुकने के बाद विमान ने दोबारा दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस मौके पर वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम ने भी रनवे और आसपास के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया ताकि किसी भी वन्य जीव के कारण उड़ान संचालन में बाधा न आए।
Hisar Airport Trial Landing
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इसी क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पहले चरण में हिसार से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें शुरू होंगी।
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन छह विधेयक पारित किए गए, जानें कौन से हैं वे विधेयक
फ्लाइट शेड्यूल 14 अप्रैल से पहले फाइनल किया जाएगा ताकि यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकें। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उड़ानें वायबल गैप फंडिंग (VGF) के तहत चलाई जाएंगी, जिससे किराया किफायती रहेगा। एयरपोर्ट के विकास के साथ ही हिसार के व्यापार, पर्यटन और कनेक्टिविटी को नई गति मिलने की उम्मीद है।