Hindi News / Haryana News / Uproar Over Banning Of Gangster And Gun Culture Songs In Haryana The Matter Took Political Color

हरियाणा में गैंगस्टर और गन कल्चर गाने बैन करने पर बवाल, मामले ने लिया सियासी रंग

India News (इंडिया न्यूज), Uproar on Gun Culture Songs Ban : गैंगस्टर और गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा में कई गायकों के गाने यूट्यूब से डिलीट करवा दिए गए और इनमें सबसे ज्यादा हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने हैं। मासूम शर्मा अप्रत्यक्ष रूप से उनके गाने डिलीट करवाने के पीछे भेदभाव और पक्षपात […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज), Uproar on Gun Culture Songs Ban : गैंगस्टर और गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा में कई गायकों के गाने यूट्यूब से डिलीट करवा दिए गए और इनमें सबसे ज्यादा हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने हैं। मासूम शर्मा अप्रत्यक्ष रूप से उनके गाने डिलीट करवाने के पीछे भेदभाव और पक्षपात के आरोप लगाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी और पब्लिसिटी सैल के चेयरमैन गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Uproar on Gun Culture Songs Ban : पार्टियों के आ रहे तरह-तरह के बयान

मामले को लेकर मासूम शर्मा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात हो चुकी है, जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा। वहीं मुख्यमंत्री ने मामले की जांच करवाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दूसरी तरफ मामले पर अलग-अलग पार्टियों के कई नेताओं के बयान आने के चलते मामला राजनीतिक रंग भी लेता नजर आ रहा है।

अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब एक इंटरव्यू के दौरान गजेंद्र फौगाट ने गन कलर और गैंगस्टर संबंधित गानों के पीछे पाकिस्तानी कनेक्शन जोड़ दिया है। वहीं गजेंद्र का निजी विवाद मानते हुए सरकार अब इस विवाद से पल्ला झाड़ रही है। अभी तक इंटरनेट मीडिया से जो गाने डिलीट हुए, उनमें 7 गाने जींद के रहने वाले प्रमुख गायक मासूम शर्मा के हैं।

हरियाणा-यूपी सीमा पर पिलरों को लगाने का काम लगभग 30 जून तक होगा पूरा, वित्तायुक्त डॉ. सुमित्रा मिश्रा ने 12 अप्रैल तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए

Uproar on Gun Culture Songs Ban

मासूम शर्मा के गाने बैन प्रकरण पर बोले पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह और कैबिनेट मिनिस्टर अरविंद शर्मा

गन कल्चर के गाने डिलीट किए जाने पर और बीजेपी सरकार पर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं गाने बैन करने के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हूं, मैं बैन की योजना में विश्वास नहीं करता हूं। लोग जिन गानों को सुनना चाहते हैं देखना चाहते हैं तो आप उसे दबा नहीं सकते। जरूरी नहीं जो आपको पसंद हो मुझे भी हो, ये नहीं कि किसी को देखना है उसको वँचित कर दो।

सिद्धू मुस्सेवाला के गाने भी काफ़ी गन कल्चर वाले…

सिद्धू मुस्सेवाला के गाने भी काफ़ी गन कल्चर वाले होते थे, बैन करने के मैं बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हूं। बीजेपी की मानसिकता को सभी ने विधानसभा सत्र में देखा है। कैसे बीजेपी के नेता लोग आपस में एक-दूसरे पर अभद्र भाषा पर उत्तर आए थे। एक-दूसरे पर अपशब्द बोले। अरविंद शर्मा ने कहा कि बदमाशी के गानों का मतलब यह नहीं कि गायक खुद बदमाशी करवा रहे हैं।

नौजवान जो चीज सुनना चाहता है, हरियाणे का जो कड़क म्यूजिक है, जो नौजवान सुनना चाहता है, अपने-अपने तरीके से हमारे गायक उसे गा रहे हैं। सिस्टम चलता है। गानों के बैन होने में भेदभाव होने के मामले में उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग उसे देख रहा है। हालांकि गानों को बैन करने की कार्रवाई पुलिस विभाग ने की है, न कि जनसंपर्क विभाग ने।

मासूम शर्मा के दो कार्यक्रम बीच में ही रोक दिए गए

बदमाशी गानों को लेकर चर्चा में आ रहे हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का लाइव प्रोग्राम गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में बीते शनिवार की रात चल रहा था। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने जैसे ही बैन किया गाना ‘खटोला-2’ गाना शुरू किया तो पुलिस अधिकारी ने जबरन माइक ले लिया।

मासूम शर्मा का जयपुर में भी लाइव शो था, मासूम लाइव शो कर रहे थे, तभी सांगानेर के एसीपी विनोद शर्मा स्टेज पर चढ़ गए और सिंगर का शो रुकवा दिया। इस दौरान कुछ शोर-शराबा भी हुआ। एसीपी विनोद शर्मा ने बताया कि 23 मार्च को जयपुर के एसकेआईटी कॉलेज में मासूम शर्मा का लाइव शो चल रहा था, चूंकि यहां रात दस बजे के बाद डीजे नहीं चला जा सकता तो इसके चलते गाना रुकवा दिया गया था।

ओएसडी फौगाट ने गन कलर गाने वालों का कनेक्शन पाकिस्तान से बताया

हरियाणा में मुख्यमंत्री के ओएसडी व पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन गजेंद्र फोगाट ने हरियाणवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले कलाकारों का पाकिस्तान के साथ अप्रत्यक्ष कनेक्शन बताया जिसके चलते सियासत में भी हड़कंप मच गया। फोगाट का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 7 गाने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले बताकर बैन किए गए हैं और हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है।

हरियाणा सरकार ने ईद की गजटेड छुट्टी की रद्द, राज्य में ऐसा पहली बार, आखिर क्यों…

पाकिस्तान से फंडिंग मिलने का भी आरोप

फोगाट का कहना है कि हरियाणा में कलाकारों को गन कल्चर वाले गीत गाने के लिए पंजाब के जरिए पाकिस्तान से फंडिंग मिल रही है। उन्हें 15-15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। गन कल्चर पर गाने वालों को हरियाणा की संस्कृति, युवा पीढ़ी से कोई लेना देना नहीं है।

उन्हें केवल पैसे से और अपना घर भरने से मतलब है। गजेंद्र फोगाट ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान दिल्ली तक पहुंचना चाहता है, लेकिन बीच में हरियाणा आ रहा है। इसलिए, पंजाब की म्यूजिक कंपनियों को हरियाणा में एंट्री करवाकर गन कल्चर को प्रमोट किया जा रहा है, ताकि दिल्ली तक का रास्ता बन सके। फोगाट एक निजी चैनल पर संबोधित कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर मासूम शर्मा ने कहा कि गजेंद्र फोगाट का मानसिंह संतुलन बिगड़ गया है उनको अपना इलाज पीजीआई में करवाना चाहिए।

ईडी ने गुरुग्राम में की एमटेक ऑटो ग्रुप की 557.49 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 27,000 करोड़ के घोटाले की जांच जारी

विवाद के चलते गजेंद्र फोगाट को ऑफिस खाली करना पड़ा

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने इंटरनेट मीडिया से डिलीट करवाने के आरोप हरियाणा सरकार के ओएसडी पब्लिसिटी एवं गायक गजेंद्र फौगाट को बड़ा झटका लगा, क्योंकि गजेंद्र फौगाट हरियाणा सिविल सचिवालय में आठवें फ्लोर स्थित जिस कार्यालय नंबर 50 में बैठते थे, वो कार्यालय हरियाणा सरकार में सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय को अलॉट कर दिया है।

अब यह भी चर्चा है कि गजेंद्र फोगाट ओएसडी पब्लिसिटी रहेंगे अथवा नहीं, इस बारे में सरकार की तरफ से उनका कोई संशोधित लेटर जारी नहीं किया गया है। मासूम शर्मा के गाने इंटरनेट मीडिया से डिलीट करने का विवाद लगातार बढ़ गया है।

महेंद्रगढ़ में गरीब मजदूर की फैमिली आईडी में आय 1.20 अरब दर्ज, बीपीएल राशन कार्ड हुआ रद्द, खा रहा दर-दर की ठोकरें

Tags:

cm nayab sainiGun cultureharyana newsindia news haryanaMasum SharmaUproar on Gun Culture Songs Ban
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

द्रौपदी के पति होकर भी क्यों अर्जुन को उन्ही के कमरे में घुसने के लिए मिला था 1 साल का देश निकाला की सजा? एक और कहानी को जान लें आज आप!
द्रौपदी के पति होकर भी क्यों अर्जुन को उन्ही के कमरे में घुसने के लिए मिला था 1 साल का देश निकाला की सजा? एक और कहानी को जान लें आज आप!
सावधान! अगर पैरों में दिख रहे हैं ये 5 संकेत तो लीवर हो गया  खोखला, तुरंत करें पहचान वरना पछताने का भी नहीं मिलेगा मौका
सावधान! अगर पैरों में दिख रहे हैं ये 5 संकेत तो लीवर हो गया खोखला, तुरंत करें पहचान वरना पछताने का भी नहीं मिलेगा मौका
अफ्रीकी लोगों के क्यों होते है घुंघराले बाल, आखिर क्या है इसके पीछे का विज्ञान? सुनकर नहीं होगा यकीन
अफ्रीकी लोगों के क्यों होते है घुंघराले बाल, आखिर क्या है इसके पीछे का विज्ञान? सुनकर नहीं होगा यकीन
‘पूरी रात कपड़े उतरवाकर…’, बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा के खोले ऐसे राज, जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे
‘पूरी रात कपड़े उतरवाकर…’, बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा के खोले ऐसे राज, जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे
डिजिटल पेमेंट का दुरुपयोग कर रहे भ्रष्ट अधिकारी, रोहतक में सब-इंस्पेक्टर तो कैथल में नगर परिषद का जेई की रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिजिटल पेमेंट का दुरुपयोग कर रहे भ्रष्ट अधिकारी, रोहतक में सब-इंस्पेक्टर तो कैथल में नगर परिषद का जेई की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Advertisement · Scroll to continue