India News (इंडिया न्यूज),Yamunanagar: यमुनानगर मानपुर इंडस्ट्रियल एरिया शुक्रवार सुबह खून से सनी एक लाश मिलने से दहल उठा। मृतक की पहचान भारत भूषण निवासी गांव मुंडा खेड़ा, के रूप में हुई है। भारत भूषण स्थानीय फैक्ट्री में काम करता था और गुरुवार शाम को घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक, रात भर उसका फोन लगातार बजता रहा लेकिन उसने कोई कॉल रिसीव नहीं की। शुक्रवार सुबह उसकी गर्दन कटी हुई लाश मिलने की खबर ने परिवार सहित पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया।
Young Man Body Murder
मानकपुर इंडस्ट्री एरिया में पुलिस और फॉरेंसिक टीम मर्डर की सूचना पाकर पहुंची। देखा तो एक शख्स लहूलुहान हालात में झाड़ियों के पास सड़क पर मृत हालत में पड़ा हुआ था। पास ही उसकी कार भी खड़ी पाई गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। जांच अधिकारी हरिराम ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या बेहद क्रूरता से की गई है।
हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। व्यक्तिगत रंजिश, आपसी झगड़ा या किसी अन्य कारण की भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों व साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। यह मामला फिलहाल रहस्यमय बना हुआ है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
सावधान! सीने में जलन या खांसी-बुखार, कहीं ये ‘साइलेंट किलर’ निमोनिया का संकेत तो नहीं?