India News (इंडिया न्यूज़), Yamunanagar Road Accident : हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी-विलासपुर रोड पर गांव रामखेड़ी के नजदीक एक बहुत ही दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल गया, जबकि बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया और मामले की जाँच शुरू की। Yamunanagar Road Accident
Yamunanagar Road Accident
जानकारी मुताबिक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मिट्टी से भरे डंपर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार चालक को गंभीर चोटें आई और सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर के नीचे फंसी बाइक की टंकी फटने से डंपर और बाइक में आग लगने से बुरी तरह जल गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
वहीं मृतक महिला की पहचान सुनीता (45) निवासी भीम नगर यमुनानगर के रूप में हुई। सुरेंद्र कुमार निवासी झज्जर ने मंगलवार को पुलिस को बताया कि सुनीता के पति की दस वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। उसकी सुनीता से इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई थी। नवंबर महीने में दोनों ने शादी कर ली थी और पिछले 15 दिनों से सुरेन्द्र यहां सुनीता के साथ रह रहा था। सुनीता की दो बेटियां एक बेटा है। आज दोपहर को वह सुनीता के साथ बाइक पर कपालमोचन के और से वापस आ रहे थे। जब वें गांव रामखेड़ी के पास पहुंचे तो डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी
बिलासपुर थाना के जांच अधिकारी जगदीप मोर ने बताया कि आज दोपहर को गांव रामखेड़ी के नजदीक सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में बाइक चालक सुरेन्द्र को गंभीर चोटें आई और सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। Yamunanagar Road Accident