India News (इंडिया न्यूज), Young Man Body Murder : यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह एक युवक की गर्दन कटी हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भारत भूषण (पुत्र जगमाल सिंह), निवासी गांव मुंडा खेड़ा के रूप में हुई। भारत भूषण एक फैक्ट्री में काम करता था और गुरुवार शाम को घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता था।
Young Man Body Murder
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव के पास से कई अहम सुराग जुटाए। जांच अधिकारी हरिराम के अनुसार, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिससे यह साफ है कि हत्या क्रूरता से की गई है। घटनास्थल पर मृतक की कार भी खड़ी मिली, जिससे यह अंदेशा है कि हत्या के बाद शव को वहीं फेंक दिया गया।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, जानिए इन 30 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले
हत्या के पीछे का कारण अभी अज्ञात है, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है, जिसमें व्यक्तिगत रंजिश और आपसी विवाद भी शामिल हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे हत्या के समय और तरीके का खुलासा हो सकेगा। पुलिस जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है।
प्रदेश के इस जिले के बीडीपीओ कार्यालय का कटा बिजली कनेक्शन, इतने लाख रुपए बकाया है बिल