India News (इंडिया न्यूज़), Young Man Committed Suicide : हरियाणा के यमुनानगर के कांसेपुर रोड पर स्थित होली मदर स्कूल के पीछे एकता विहार कॉलोनी में एक युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या की वजह पत्नी और सास द्वारा टॉर्चर किया जाना बताई जा रही है। युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो भी बनाई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल भिजवाया और मामले की गंभीरता से जाँच शुरू कर दी है। Young Man Committed Suicide
Young Man Committed Suicide
मृतक की मां जसविंदर कौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एकता विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। पंतजीत के पिता का सुच्चा सिंह की मौत हो चुकी है। उसका बेटा फवारा चौक पर हार्डवेयर की दुकान में काम करता है। आज सुबह जब वह सो कर उठे तो उन्होंने अपने बेटे पंतजीत (26) को काम पर जाने के लिए करीब 8:30 से 9:00 के बीच आवाज़ लगाई, लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
जसविंदर कौर काफी देर तक अपने बेटे पंतजीत को आवाज देकर पुकारती रही कि बेटा उठ जाओ तुम्हें आज काम पर नहीं जाना क्या ? 9:00 बजने वाले हैं। उसके बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो जसविंदर कौर ने अपने छोटे बेटे को कहा कि वह रोशनदान से झांक कर देखें कि कोई जवाब क्यों नहीं आ रहा है। उसके छोटे बेटे ने जैसे हो कमरे के अंदर झांक कर देखा तो पंतजीत फंदे से झूल रहा था, जिसे देख घर वालों के पांव तले की ज़मीन खिसक गई, उन्होंने इस बारे तुरंत पुलिस को सूचना दी। Young Man Committed Suicide
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने की बजट की सराहना, बोलीँ- लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाएं…
थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि मृतक की माँ जसविंदर कौर के मुताबिक उसके बेटे पंतजीत की शादी करीब 2 साल पहले उनके पड़ोस की ही रहने नरेंद्र कौर उर्फ निशा के साथ हुई। निशा की माँ सुमनप्रीत है। सुमनप्रीत और उसकी बेटी निशा उसके बेटे को काफी समय से से टॉर्चर कर रही थी। उसके बेटे ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाया जिसमें उसने कुछ परेशान करने वाले व्यक्तियों का नाम भी लिया है।थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Young Man Committed Suicide