होम / PM Modi in Mahakumbh : प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, साधु-संतों से करेंगे मुलाकात, मां गंगा को किया नमन

PM Modi in Mahakumbh : प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, साधु-संतों से करेंगे मुलाकात, मां गंगा को किया नमन

BY: • LAST UPDATED : February 5, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi in Mahakumbh : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे और साधु-संतों से मुलाकात भी करेंगे।

PM Modi in Mahakumbh : संगम स्नान और सूर्य अर्घ्य

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए संगम पहुंचे। मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने संगम स्नान किया। इसके बाद सूर्य को अर्घ्य देते हुए करीब 5 मिनट तक मंत्र जाप किया।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुरू हुई वोटिंग, सुबह से ही लग रहीं लोगों की कतारें, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

VIP सुरक्षा और आगमन पर एक नजर

आपको बता दें कि संगम स्नान से पूर्व पीएम मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम ने उनका स्वागत किया। वहां से हेलिकॉप्टर से डीपीएस हेलिपैड पहुंचे और फिर अरैल के VIP घाट पहुंचे जहां से संगम जाने के लिए मोटर बोट का इस्तेमाल किया।

महाकुंभ में पीएम मोदी का दूसरा दौरा

पिछले 54 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा महाकुंभ दौरा है। इससे पहले वह 13 दिसंबर को यहां आए थे। इस बार उनके दौरे को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है, साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। प्रधानमंत्री के इस धार्मिक यात्रा से महाकुंभ में उमड़ी भीड़ और उत्साहित हो गई है।

Delhi Assembly Election: क्यों नहीं छूट पाती मतदान के दौरान लगी हुई उंगली पर स्याही? जानिए किस केमिकल का होता है इस्तेमाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT