होम / Mahakumbh : श्रद्धालुओं की भीड़ अभी भी जारी, आज सुबह 10 बजे तक जानेें इतने लाख लोग लगा चुके संगम में डुबकी

Mahakumbh : श्रद्धालुओं की भीड़ अभी भी जारी, आज सुबह 10 बजे तक जानेें इतने लाख लोग लगा चुके संगम में डुबकी

BY: • LAST UPDATED : February 17, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahakumbh : प्रयागराज महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। केवल आज की बात करें तो सुबह 10 बजे तक 58 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है, जबकि मेले में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

Mahakumbh : यातायात पर सख्ती, 19 ट्रेनों के रूट बदले

आपको बता दें कि भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री फिर से रोक दी गई है। सभी तरह के पास रद कर दिए गए हैं। प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ रहा है। संगम क्षेत्र से 10-12 किमी पहले वाहनों को पार्किंग में रोक दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को पैदल ही संगम तक जाना पड़ रहा है।

Delhi Mumbai Expressway Accident : चलती कार का स्टेयरिंग हुआ फेल, कार 30 फुट नीचे गिरी, महिला की मौत, पति और बेटा गंभीर

संगम में सुबह से जबरदस्त भीड़ है।

भाजपा सांसद कंगना रनौत भी रहेंगी मौजूद

मालूम रहे कि आज महाकुंभ का 36वां दिन है और अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। आज भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत भी महाकुंभ में शामिल होंगी और संगम में डुबकी लगाएंगी। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी संगम स्नान करेंगे।

प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनें डायवर्ट

 उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने 19 ट्रेनों का रूट डायवर्जन भी किया है ताकि किसी भी तरह की यात्रियों को परेशानी न होने पाए। ये ट्रेनें पहले प्रयागराज या छिवकी स्टेशन से होकर गुजरती थीं, लेकिन अब इन्हें अन्य मार्गों से भेजा जा रहा है।

Earthquake: आखिर कैसे जानवरों को पहले ही हो जाती है भूकंप की आहट? क्यों कर देते हैं चिल्लाना शुरू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT