इंडिया न्यूज़, अंबाला सिटी :
AMBALA NAGAR NIGAM: हरियाणा लॉकल बोडीज कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता (Haryana Local Bodies Cabinet Minister Kamal Gupta) ने शुक्रवार सुबह अंबाला शहर नगर निगम (Ambala City Municipal Corporation) के आफिस में पहुंचे। जैसे ही कमल गुप्ता नगर निगम के आफिस में पहुंचे तो दफतर में हड़कंप मच गया। वैसे तो कमल गुप्ता के छापे की सूचना करीब दो दिन पहले ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही थी, लेकिन शुक्रवार सुबह मंत्री के आने की सूचना पहले ही कर्मचारियों को मिल गई थी।
ये ही कारण है कि मंत्री के आने से पहले बकायदा नगर निगम के बाहर उनके आने की तैयारी में अधिकारी खड़े दिखाई दिए तो वही नगर निगम में उनके आने को लेकर स्टाफ सीटों पर मौजूद था। यहां पर बताना बेहद जरूरी है कि करीब दो दिन पहले कमल गुप्ता ने पानीपत में छापेमारी की (Kamal Gupta raided Panipat two days ago) और वहां पर आफिस समय में गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।
जुटाए तथ्यों की बात करें तो अंबाला शहर निगम में पहुंचाने के बाद वह अधिकारियों से मिलने के बाद ब्रांचों में गए और निरीक्षण शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक कमल गुप्ता का नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण जारी है और ब्रांचों में जाकर वह खुद रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि लगातार एनडीसी को लेकर चल रहे विवादों के बीच कमल गुप्ता ने अंबाला पहुंचे ही सबसे पहले एनडीसी (NDC) को लेकर ही चर्चाएं की।
बात कुछ भी हो, लेकिन हमेशा लेटलतीफ आने वाला नगर निगम का स्टाफ समय पर था और मंत्री महोदय खुद यह देखकर हैरान था। एक जगह तो उन्होंने पूछ भी लिया कि आखिर स्टाफ आज समय पर आया है या फिर रोजाना आता है। जिसपर सवाल मिला कि आज ही आया है। फिलहाल मंत्री महोदय अधिकारियों व स्टाफ के साथ बैठक कर रहे हैं और उसके बाद आगे के एक्शन के बारे में स्पष्ट जाए पाएगा।
ये भी पढ़ें : CSK और Jadeja के बीच पड़ गयी है दरार!! सोशल मीडिया पर CSK ने जडेजा से मुंह मोड़ा
ये भी पढ़ें : IPL Media Rights हांसिल करने के लिए गूगल ने भी दिखाई रुचि, ड्रीम-11 भी है दौड़ में शामिल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.