रमेश गोयत, चंडीगढ़/पंचकूला।
Electricity Theft Cases In Haryana : हरियाणा में अब बिजली चोरों की खैर नहीं, बिजली चोरों को पकड़ने के लिए बिजली निगमों की विजिलेंस ही नहीं बल्कि बिजली वितरण निगमों की आपरेशन की स्पेशल टीमें बनाकर भी बड़े पैमाने पर रेड कराई जा रही है। यह देखने में आया है कि हर तीन माह में एक बड़ी रेड हो रही है, अभी तक इस तरह की पांच बड़ी रेड हो चुकी है। इसके अलावा दिसंबर 2021 तक 65328 बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि बिजली वितरण निगमों की परफोर्मेंस सुधारने और एग्रीगेट ट्रांसमिशन एंड कामर्शियल लास (एटीएंडसी) कम करने के लिए हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) इन कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दे चुकी है। इस बार तो कंपनियों का जो वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) की पिटिशनस पर जो निर्णय दिया, उसमें इनका बजट 14 प्रतिशत एटीएंडसी लास को मद्देनजर रखकर तय किया है।
बिजली वितरण निगमों का एटीएडंसी लास तभी कम होगा जब बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा। इसलिए अब बिजली वितरण निगमों का पूरा ध्यान बिजली चोरी रोकने पर है। अब जो इस माह 4 अप्रैल को जो रेड हुई थी, उसमें 542 टीमें गठित की गई थी और 17734 स्थानों पर चैकिंग करके 2692 जगहों पर बिजली चोरी मिली, जिसमें 10 करोड़ 23 लाख 66 हजार रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2013 में जहां बिजली चोरों पर 16496 एफआईआर दर्ज हुई, 2014 में 9239, 2015 में 16095, 2016 में 22633,2017 में सबसे से अधिक 95407, 2018 में 55225, 2019 में 28328 और 2020 में 62605 एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, 2020-21 में 131 करोड़ 70 लाख 48 हजार की बिजली चोरी की राशि रिकवर हुई है तथा दिसंबर 2021 तक 85 करोड़ 39 लाख 63 हजार रुपए की राशि बिजली चोरों से प्राप्त हुई है जो बिजली वितरण निगमों के खाते में जमा हो चुकी है।
बिजली निगमों के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, एसीएस पीके दास का एक ही मूल मंत्र है कि किसी भी सूरत में बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए उनके निर्देश पर समय-समय पर बड़े पैमाने पर रेडों का आयोजन होता है, मंत्री स्वयं इन रेडों की मॉनिटरिंग करते हैं, खास बात यह है कि इन रेडों के बारे में पहले से किसी को भनक तक भी नहीं लगने दी जाती। इन रेडों की वजह से बिजली वितरण निगमों के प्रदर्शन में सुधार के साथ-साथ एटीएंडसी लॉस में कमी आती है। Electricity Theft Cases In Haryana
Read More : Sirsa’s son Nishan Singh Martyr कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते सिरसा का सपूत निशान सिंह शहीद
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…