ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / ग्रीन फिल्ड कारिडोर के हरियाणा में पड़ने वाले 80 किलोमीटर हिस्से पर 2400 करोड़ होंगे खर्च

ग्रीन फिल्ड कारिडोर के हरियाणा में पड़ने वाले 80 किलोमीटर हिस्से पर 2400 करोड़ होंगे खर्च

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 17, 2022, 7:03 pm IST
ADVERTISEMENT
ग्रीन फिल्ड कारिडोर के हरियाणा में पड़ने वाले 80 किलोमीटर हिस्से पर 2400 करोड़ होंगे खर्च

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ न्यूज। केंद्र सरकार (central government) निरंतर सड़कों का जाल बिछा रही है ताकि इससे व्यापार को बढ़ावा मिले और आमजन को भी बेहतरीन ट्रांसपोर्ट सुविधाएं (transport facilities) मिलें। इसी कड़ी में हरियाणा (Haryana) में भी पिछले कुछ समय में नए हाईवे (new highways in haryana) बने हैं और सड़कों के चौड़ीकरण का काम तेजी से हुआ है। जिसका फायदा प्रदेश की व्यापारिक गतिविधियों के इजाफे में भी सामने आया है।

सड़कों के निर्माण से व्यापार को मिली गति

सड़कों के निर्माण से दूसरे राज्यों के साथ व्यापार को भी गति मिली है और प्रदेश सरकार के खजाने में भी वृद्धि हुई है। अब यह बता दे कि ग्रीन फील्ड कारिडोर के कंस्ट्रक्शन को अप्रूवल (Construction of green field corridor got approval) मिल चुकी है और इसका एक हिस्सा हरियाणा में भी पड़ता है जो यमुनानगर हरियाणा (Yamunanagar Haryana) में शुरू होकर वहां से लेकर प्रदेश के अंबाला जिले (District Ambala) को कवर करते हुए पंजाब बार्डर (Punjab Border) तक जाएगा।

ग्रीन कारिडोर (green corridor) का जो हिस्सा हरियाणा में पड़ता है उसकी लंबाई करीब 80 किलोमीटर है और इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर एक खासी रकम खर्च होनी है। यूं तो यह प्रोजेक्ट 35 हजार करोड़ से ऊपर खर्च होना है और इस लिहाज से समझा जा सकता है कि आने वाले समय में ग्रीन फील्ड कारिडोर का आर्थिक रूप से क्या महत्व होगा। इसमें कई राज्यों को कवर किया जाएगा और मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी राज्यों के बीच व्यापारिक व अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिले।

विकास को लगेंगे पंख तो रोजगार के मिलेंगे अवसर

नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (National Highway Authority of India) के अनुसार हरियाणा में ग्रीन फील्ड कारिडोर की 80 किलोमीटर की लंबाई बढ़ेगी जोकि हरियाणा यूपी बार्डर (Haryana UP Border) पर यमुना नदी (Yamuna River) से लेकर अंबाला होते हुए पंजाब बार्डर तक है।

पंजाब में एंट्री के बाद यह बनूर (Banur) और कुराली (Kurali) होते हुए लुधियाना (Ludhiana) तक जाएगा। ग्रीन फील्ड कारिडोर से अंबाला और इसके आसपास लगते इलाकों में विकास कार्य तेजी तो पकड़ेगा ही साथ में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

दो फेज में खर्च होंगे 2400 करोड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा में जो हाईवे का हिस्सा होगा उस पर कुल करीब 2400 करोड़ (2400 crore) खर्च होने हैं इस भारी भरकम राशि को दो चरणों में खर्च किया जाएगा पहले चरण में 12 सौ करोड़ और दूसरे में भी इतनी ही राशि खर्च होनी हैं। यह सारा पैसा केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाना है।

सिक्स लेन होगा हाईवे, 35,500 करोड़ होंगे खर्च

मिली जानकारी अनुसार यह भी सामने आया कि यह हाईवे सिक्स लेन (six lane highway) होंगा। इस पर 35,500 करोड़ की भारी भरकम राशि खर्च होगी और मुख्य रूप से इसको आर्थिक गतिविधियों और व्यापार के लिहाज से विकसित किया जा रहा है। इससे हरियाणा पंजाब और यूपी (Haryana Punjab and UP) में आपसी व्यापार बढ़ेगा और ट्रैफिक की समस्या भी से भी काफी हद तक निजात मिलेगी।

इस रूट को करीब 3 महीने पहले केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है और इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसका काम तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया जाएगा।

हरियाणा में 1100 एकड़ से ज्यादा जगह का होगा अधिग्रहण

यह भी बता दें कि हरियाणा में आने वाले इस कारिडोर के लिए बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। अनुमानित तौर पर 80 किलोमीटर की लंबाई के लिए करीब 480 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जानी है।

क्योंकि एक हेक्टेयर में ढाई एकड़ है तो इस लिहाज से 1120 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी जो इसके निर्माण के लिए जरूरी है। बता दे कि सिक्स लेन कारिडोर की चौड़ाई 60 मीटर होगी।

पूर्व और पश्चिम के बीच विकास का मार्ग प्रशस्त होगा

उत्तरी राज्यों में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से लेकर दिल्ली तक की बात करें तो नेशनल हाईवे (National Highway) है और व्यापार व अन्य गतिविधियों में कोई ज्यादा समस्या पेश नहीं आती। एक तरह से कहें तो उत्तर से दक्षिण की तरफ और दक्षिण से उत्तर की तरफ हाईवे बने हुए और जिसके चलते व्यापार निर्बाध गति से होता है।

वहीं दूसरी तरफ इसके विपरीत पूर्व से पश्चिम (East to west) या पश्चिम से पूर्व (west to East) राज्यों में इस जोन में इस स्तर का हाईवे नहीं है और इसको देखते हुए इसके निर्माण को मंजूरी दी गई है पंजाब के लुधियाना से हरियाणा के अंबाला यूपी के बरेली शामली (UP Bareilly Shamli) आदि जिलों से होते हुए भी आगे तक जाएगा जिसके चलते व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

हाईवे के निर्माण से विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

हरियाणा में हाईवे का करीब 80 किलोमीटर पड़ेगा तो इस तरह से स्पष्ट है कि व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। इसके चलते अंबाला और साथ लगते जिलों में रोजगार के नए अवसर तो पैदा होंगे ही, साथ ही विकास कार्यों में तेजी आएगी।

हाईवे के निर्माण से यहां होटलों, टूरिज्म और अन्य तरह की कमर्शियल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा आसपास के गांव इलाकों में लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा किसानों व अन्य पेशे से जुड़े लोगों को अन्य राज्यों में आने जाने और अपना सामान पहुंचाने व लाने ले जाने में खासी मदद मिलेगी।

ग्रीन फिल्ड कारिडोर को मंजूरी मिल चुकी है और हरियाणा में यह अंबाला जिले से गुजरेगा। इसके तहत हरियाणा में करीब 80 किलोमीटर हाईवे का निर्माण किया जाना है जिस पर करीब 2400 करोड़ की लागत आएगी। इसको लेकर काम शुरू हो चुका है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। कारिडोर के निर्माण से हरियाणा व अन्य राज्यों में विकास के नए मार्ग खुलेंगे और लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा।
आरपी सिंह अधिकारी, एनएचएआई।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी प्रकरण में अधिवक्ता कमिश्नर पद से हटाए, अब अजय प्रताप और विशाल सिंह को दो दिन में दाखिल करनी होगी सर्वे रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : कश्मीर रेंज के आईजी ने की अपील, कहा-कश्मीर छोड़कर न जाए कोई कश्मीरी हिंदू, सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT