होम / Jind Bribe Case : रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर काबू, मामले को रफा दफा करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

Jind Bribe Case : रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर काबू, मामले को रफा दफा करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

BY: • LAST UPDATED : February 24, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Bribe Case : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घर में घुसने के मामले को रफा दफा करने की एवज में 3000 की रिश्वत लेते पटियाला चौक चौकी के एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते काबू किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले की जांच कर रही है। पटियाला चौक निवासी चेतन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई संदीप के खिलाफ घर में घुसने की शिकायत पटियाला चौक चौकी में दी गई थी।

Jind Bribe Case : टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के 6 नोट दे दिए

मामला रफा दफा करने की ऐवज में सब इंस्पेक्टर पवन 3000 रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया। जिसमें राजपत्रित अधिकारी के तौर पर मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ नितिन को शामिल किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के 6 नोट दे दिए।

सब इंस्पेक्टर पवन को 3000 रिश्वत लेते हुए काबू किया

शिकायतकर्ता ने जैसे ही पटियाला चौक चौकी में रिश्वत की राशि सब इंस्पेक्टर पवन को दी तो इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे काबू कर लिया। पवन के हाथ धुलवाए जाने पर पानी का रंग भी लाल हो गया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने पवन के खिलाफ रिश्वत निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि पटियाला चौक चौकी के सब इंस्पेक्टर पवन को 3000 रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है। फिलहाल पवन से पूछताछ की जा रही है।

Panipat Refinery Area में अवैध रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट चलाने का मामले में एनजीटी कोर्ट सख्त, 27 पक्षकारों को नोटिस अगली सुनवाई 15 अप्रैल

BJP Manifesto : भाजपा ने बिछाई बिसात..कांग्रेस के लिए संकल्प पत्र का चक्रव्यूह तैयार, संकल्प पत्र में हर वर्ग का रखा ख्याल, दिखी नए हरियाणा की झलक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT