India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Magh Purnima: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आज माघ पूर्णिमा का स्नान अलसुबह से जारी है। संगम और आसपास के दोनों घाटों पर श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन के अनुसार सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, जबकि अनुमान है कि आज यह संख्या 2.5 करोड़ तक पहुंच सकती है।
वहीं श्रद्धालुओं के स्वागत में प्रशासन ने हेलिकॉप्टर द्वारा फूलों की वर्षा करवाई। संगम जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम के कारण ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। अब शहर में वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है और मेला क्षेत्र में भी कोई वाहन नहीं चल रहा। भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है।
वहीं मेला क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है, जो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं को लगातार आगे बढ़ने के निर्देश दे रहे हैं। पहली बार कुंभ मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 आईएएस और 85 PCS अफसरों को तैनात किया गया है ताकि भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सुबह 4 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार माघ पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त शाम को 7:22 बजे तक रहेगा। आज कल्पवास का समापन भी होगा और लगभग 10 लाख कल्पवासी संगम स्नान के बाद अपने घर लौट जाएंगे। महाकुंभ में अब तक 46 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व होगा।