होम / मौत का कुआं बनी ये खाई, निगल गई 51 लोगों को, हुआ कुछ ऐसा दर्दनाक हादसा

मौत का कुआं बनी ये खाई, निगल गई 51 लोगों को, हुआ कुछ ऐसा दर्दनाक हादसा

BY: • LAST UPDATED : February 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guatemala: ग्वाटेमाला सिटी में सोमवार को ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया जिसके कारण लगभग 51 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल यहाँ एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, एक बस रेलिंग से टकराकर खड्डे में गिर गई। जिस खाई में ये बस गिरी तो वापस कोई बचकर नहीं आ सका। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह हादसा लैटिन अमेरिका की सबसे भीषण सड़क दुर्घटनाओं में से एक है। आपको बता दें, इस बस में 70 से ज्यादा लोग सवार थे।

  • बस के मलबे में फसे थे लोग
  • राष्ट्रपति ने जताया शोक

Haryana Weather Update: एक बार फिर बदलेगा हरियाणा का मौसम, इस बार भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

बस के मलबे में फसे थे लोग

ग्वाटेमाला के नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी कि बस के मलबे से अब तक 51 शव निकाले जा चुके हैं। बचाव कार्य में शामिल स्वयंसेवी अग्निशमन समूह के प्रवक्ता विक्टर गोमेज़ ने पुष्टि की है कि सभी शवों को एक अस्थायी मुर्दाघर में रख दिया गया है। बचावकर्मियों ने दुर्घटना में जीवित बचे 10 घायल लोगों को भी बाहर निकाला।

India News Haryana Manch पर अभय चौटाला ने सरकार के 100 दिन पर कहा ‘व्हाइट पेपर जारी करके क्यों नहीं देते’, 100 दिन में अपने ही मंत्रियों की हालत खस्ता कर दी

राष्ट्रपति ने जताया शोक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कइस घटना के बाद ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवलो ने शोक जताया। और निराशा भरी आवाज में देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है। इस दौरान उन्होंने कहा की, “आज ग्वाटेमाला राष्ट्र के लिए एक मुश्किल दिन है।” आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस हादसे का कारण ये था कि बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण बस पहले कई छोटे वाहनों से टकराई और फिर 65 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

Former Speaker Kuldeep Sharma ने की सीएम सैनी की तारीफ, कहा – विरोध करने के लिए कोई ‘शब्द’ नहीं, लेकिन ‘विरोध का अवसर’ आएगा तो…!! 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT