India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guatemala: ग्वाटेमाला सिटी में सोमवार को ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया जिसके कारण लगभग 51 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल यहाँ एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, एक बस रेलिंग से टकराकर खड्डे में गिर गई। जिस खाई में ये बस गिरी तो वापस कोई बचकर नहीं आ सका। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह हादसा लैटिन अमेरिका की सबसे भीषण सड़क दुर्घटनाओं में से एक है। आपको बता दें, इस बस में 70 से ज्यादा लोग सवार थे।
ग्वाटेमाला के नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी कि बस के मलबे से अब तक 51 शव निकाले जा चुके हैं। बचाव कार्य में शामिल स्वयंसेवी अग्निशमन समूह के प्रवक्ता विक्टर गोमेज़ ने पुष्टि की है कि सभी शवों को एक अस्थायी मुर्दाघर में रख दिया गया है। बचावकर्मियों ने दुर्घटना में जीवित बचे 10 घायल लोगों को भी बाहर निकाला।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कइस घटना के बाद ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवलो ने शोक जताया। और निराशा भरी आवाज में देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है। इस दौरान उन्होंने कहा की, “आज ग्वाटेमाला राष्ट्र के लिए एक मुश्किल दिन है।” आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस हादसे का कारण ये था कि बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण बस पहले कई छोटे वाहनों से टकराई और फिर 65 फीट गहरी खाई में जा गिरी।