इंडिया न्यूज| Haryana News (MP Kartikeya Sharma) : हरियाणा दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान और रेसलर योगेश्वर दत्त ने राज्यसभा के नव निर्वाचित सांसद कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान योगेश्वर दत्त और सोमबीर सांगवान ने कार्तिकेय शर्मा को जीत की बधाई दी। इस दौरान सोमबीर सांगवान और योगेश्वर दत्त ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा का राज्यसभा पहुंचना खुशी की बात है।
वह राज्यसभा के हरियाणा के हकों की बात करेंगे। वह हरियाणा की आवाज बनकर राज्यसभा में मुद्दों को उठाएंगे और राज्य की तरक्की में अहम योगदान डालेंगे। सोमबीर सांगवान ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा अपने माता-पिता की तरह समाजसेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को लंगर वितरित करने के लिए अभियान चलाया। इसके साथ ही सेनिटाइजेशन अभियान चलाया। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सेनिटाइजर, मास्क और इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए दवाओं का वितरण करवाया।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दादरी विधायक सोमबीर सांगवान का धन्यवाद किया। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सोमबीर सांगवान ने मदद की इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह हरियाणा के युवाओं की आवाज को राज्यसभा में उठाएंगे। हरियाणा की पहचान खेलों से है। योगेश्वर दत्त के बारे में शर्मा ने कहा कि वह प्रो रेसलिंग लीग के समय से साथ हैं। हरियाणाा की जनता ने उन पर भरोसा जताया है और इस भरोसे पर खरा उतरने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे।
दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान ने कार्तिकेय शर्मा को राज्यसभा सांसद बनने पर बधाई दी। इसके साथ ही सांगवान ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा हरियाणा की आवाज बनकर राज्यसभा में गए हैं। वह हरियाणा के हकों की बात करेंगे। वह युवा और होनहार हैं। उनसे पूरे हरियाणा को उम्मीद है। सांगवान ने कहा कि हम हमेशा कार्तिकेय शर्मा के साथ हैं। कार्तिकेय शर्मा हरियाणा की हर समस्या को राज्यसभा में उठाएंगे और हल करवाएंगे। हरियाणा को ऐसे युवा नेताओं की जरूरत है।
रेसलर योगेश्वर दत्त ने कार्तिकेय शर्मा को जीत की बधाई दी। योगेश्वर ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा को खेलों से काफी लगाव है। वह शुरू से ही खिलाड़ियों और खेलों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने खेलों के माध्यम से हरियाणा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। प्रो रेस्लिंग लीग ने हरियाणा के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। कार्तिकेय शर्मा ने प्रो रेस्लिंग लीग के जरिए नए से लेकर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलो में काफी सहयोग किया था। उनसे हरियाणा को काफी उम्मीद है। वह हरियाणा में खेलों के स्तर को और ऊंचा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ये भी पढ़े : सामाजिक सेवाओं में हमेशा आगे रहते हैं कार्तिकेय शर्मा
ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा ने खेलों के माध्यम से हरियाणा को दुनिया से जोड़ा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को कांग्रेस CWC की…
Puppy Raped Multiple Times Case: जया भट्टाचार्य ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर…
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…
RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद…
India News (इंडिया न्यूज),up news: राजधानी लखनऊ में एक युवती ने सीआईएसएफ के एक सिपाही…