इंडिया न्यूज, Sirsa News (Haryana)। Sirsa Big News : सेल्फी (selfie) का शौक एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। उक्त युवक वीरवार शाम को रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी (goods train) के ऊपर खड़ा होकर सेल्फी लेते समय 25 हजार वोल्टेज वाली तार (25 thousand volt wire) की चपेट में आ गया। करंट लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का पता चलते ही रेलवे पुलिस (Railway Police) मौके पर पहुंची। मृतक की जेब में पुलिस ने आई कार्ड (I Card) मिला। जिससे युवक की पहचान राघव अग्रवाल (Raghav Agarwal) निवासी नोहरिया बाजार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हास्पिटल स्थित शवगृह में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार नोहरिया बाजार निवासी 25 वर्षीय राघव अग्रवाल (Raghav Agarwal) वीरवार शाम को रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा। यहां ट्रैक पर मालगाड़ी (goods train) खड़ी थी।
राघव मालगाड़ी (goods train) के ऊपर चढ़कर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान उसका हाथ ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्टेज वाली तार से छू गया।
जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह नीचे जा गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।
मृतक की जेब पुलिस को आई कार्ड (I Card) मिला। जिससे पुलिस को युवक के बारे में सारी जानकारी मिल गई। इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
राघव अग्रवाल (Raghav Agarwal) नीट का कोर्स (Neet) कर रहा था। रेलवे पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद ये पता चलेगा कि राघव अकेला सेल्फी लेने आया था या उसके साथ उसके दोस्त भी थे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : हरियाणा की जिला अदालतों में 5,90,343 मामले पेंडिंग, अलग हाईकोर्ट बनाने की उठने लगी मांग
ये भी पढ़ें : सिंगला पर कार्रवाई के बाद अब विभागों के अधिकारियों से फीडबैक लेंगे सीएम मान, मंत्रियों को दी ये हिदायत…
ये भी पढ़ें : मलविंदर सिंह कंग बोले-आरोपों की बजाय सबूत दें कैप्टन और रंधावा, वर्तमान मंत्री हो या पूर्व बख्शे नहीं जाएंगे
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…