प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar Big Breaking : पुलिस ने अपनी जान पर खेलते हुए कई जानें बचाई यह मामला कलांपुर गांव में देखने को मिला। जब जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हुआ और एक भाई ने फायरिंग की तो पुलिस ने बीच बचाव किया। जैसे-तैसे फायरिंग करने वाले को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को गोली लगी और वह घायल हो गए। वहां खड़े लोग इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए।
जिले के गांव कलांपुर में बृहस्पतिवार देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद में मौके पर पहुंचे थाना छप्पर के एसएचओ जगदीश बिश्नोई व पंचतीर्थी चौकी प्रभारी राम कुमार गोली लगने से घायल हो गए। एसएचओ को एक गोली जांघ में और दूसरी गोली पांव में लगी। वहीं, चौकी इंचार्ज के भी गोली टांग में लगने से वह घायल हो गया। वहीं एक भाई के भी माथे में गोली का छर्रा लगने से वह घायल हो गया। मौके पर एसपी कमलदीप गोयल, डीएसपी रजत गुलिया आदि समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक गांव कलांपुर निवासी परमिंद्र और उसके छोटे भाई राजिंद्र सिंह के बीच जमीन के ठेके को लेकर विवाद चल रहा है। बताया गया है कि पिछले कई साल से परमिंद्र ने अपने छोटे भाई राजिंद्र सिंह को अपने हिस्से की जमीन ठेके पर दी हुई थी। इस वर्ष राजिंद्र सिंह ने परमिंद्र की जमीन ठेके पर लेने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था।
बताया गया है कि बृहस्पतिवार इसी विवाद को लेकर देर शाम दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया और परमिंद्र ने अपने छोटे भाई राजिंद्र पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी। सूचना मिलते ही थाना छप्पर के प्रभारी जगदीश बिश्नोई व पंचतीर्थी के चौकी प्रभारी राम कुमार पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एसएचओ परमिंद्र को समझाने लगे तो उसने गोलियां चला दी।
दो गोली एसएचओ जगदीश बिश्नोई को लगी और एक गोली चौकी प्रभारी राम कुमार को लगी। वहीं, गोली का छर्रा आरोपित के भाई राजिंद्र के माथे में लग गया और वह भी घायल हो गया। गनीमत यह रही कि एसएचओ को एक गोली जांघ में और दूसरी गोली पांव में लगी। जबकि चौकी इंचार्ज रामकुमार को गोली टांग में लगी। तीनों घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही एसपी कमलदीप गोयल, डीएसपी रजत गुलिया मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि दो भाइयों के बीच में जमीन का विवाद है लेकिन पुलिस ने बीच बचाव करते हुए कई जानें बचाई है यह पुलिस का काफी सराहनीय कार्य है। एसपी कहना है कि दो भाइयों के बीच हुए विवाद के बारे में जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई इंटरनेशनल अचीवमेंट्स के हैं मालिक, विदेशी मंचों पर देश की शान बढ़ा रहे हैं नवाज
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…