Hindi News / Health / Agastya Tree Benefits Agastya Tree Will Squeeze Out Even 500 Sugar From Every Drop Of Blood In A Jiffy Headache Will Go Away Too

500 पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से निचोड़ लेगा ये हरा-भरा पेड़, चुटकियों में दूर हो जाएगा सिरदर्द भी, फूल, पत्तियां, जड़ और छाल सभी हैं कलियुग की संजीवनी बूटी!

Agastya Tree Benefits: आधुनिक जीवनशैली और अनियमित खान-पान की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। लाखों लोग मधुमेह, हाई बीपी और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Agastya Tree Benefits: आधुनिक जीवनशैली और अनियमित खान-पान की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। लाखों लोग मधुमेह, हाई बीपी और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। आयुर्वेद में ऐसी कई औषधियां हैं, जो इन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान प्रस्तुत करती हैं। इन्हीं में से एक है अगस्त्य वृक्ष (सेस्बेनिया ग्रैंडिफ्लोरा), जिसे संजीवनी बूटी की तरह कारगर माना जाता है। इस वृक्ष का हर हिस्सा- फूल, पत्ते, जड़ और छाल- औषधीय गुणों का भंडार है, जो शरीर के लिए वरदान साबित हो सकता है।

अगस्त्य वृक्ष में छिपे हैं कई पोषक तत्व

इस चमत्कारी वृक्ष में आयरन, विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम और कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यह न केवल शरीर को जरूरी पोषण प्रदान करता है, बल्कि डिटॉक्सिफिकेशन में भी सहायक है। इस वृक्ष का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में भी मिलता है और इसे कई रोगों के उपचार में उपयोगी बताया गया है।

हर साल 33 घंटे तक घटती नजर आएगी इंसानो की नींद…नेचर कम्युनिकेशंस की इस ताजा रिपोर्ट किया हर आदमी को सन्न, जानें वजह?

Agastya Tree Benefits

पेट फूलकर बन जाता है कुप्पा? खाते ही आने लगती है उल्टी तो भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड्स वरना हो सकता है गैस का धमाका!

मधुमेह और सिरदर्द के लिए रामबाण

अगस्त्य के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट, जीवाणुरोधी, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-अल्सर गुण होते हैं। यह मधुमेह के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जिन्हें बार-बार सिरदर्द की शिकायत होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगस्त्य के फूलों का अर्क सिरदर्द से तुरंत राहत दिलाता है।

पेट और त्वचा की समस्याओं का स्थायी इलाज

अगस्त्य का अर्क गैस, पेट दर्द, अपच और अल्सर जैसी समस्याओं में राहत देता है। इसके एंटी-अल्सर गुण पेट में घाव भरने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, यह त्वचा रोगों के लिए भी कारगर है। इसके जीवाणुरोधी गुण त्वचा के संक्रमण, खुजली और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दिलाते हैं।

गठिया में भी फायदेमंद

अगस्त्य के फूलों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-अर्थराइटिस गुण जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। गठिया के रोगियों के लिए यह बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। वैसे तो अगस्त्य के पेड़ के कई फायदे हैं, लेकिन किसी भी आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। यह प्राकृतिक औषधि कई बीमारियों में फायदेमंद हो सकती है, लेकिन हर व्यक्ति का शरीर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया कर सकता है। इस चमत्कारी पेड़ के फायदे सही जानकारी और सही मात्रा में सेवन से ही पूरी तरह मिल सकते हैं।

मोटापा और डायबिटीज का गेम ओवर! सिर्फ एक इंजेक्शन से घटेगा 22 किलो तक वजन, कीमत भी अमेरिका से 80% सस्ती

Tags:

Agastya Tree Benefits
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue