Hindi News / Health / Arthritis Treatment Will Ai Cure Arthritis Know What Experts Say Here

Arthritis Treatment: AI करेगा गठिया का इलाज? यहां जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

AI करेगा गठिया का इलाज? यहां जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट | Arthritis Treatment: Will AI cure arthritis? Know what experts say here

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Arthritis Treatment: आज के इस दौर में गठिया आम बीमारी बन गई है। लेकिन एक समय था जब यह बीमारी केवल उम्रदार लोगों को चपेट में लेती थी। आज 30 साल की उम्र वाले युवा भी इस गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे है। आज दुनिया भर में इसके लाखों मरीज है। मरीजों की संख्या बढ़ने के अलावा इस बीमारी से शरीर में कई तरह की दूसरी बीमारियां भी हो रही है। क्या आप जानते हैं कि एआई गठिया के लिए एक राहत साबित हो सकता है। इस टेक्निक के जरिए गठिया के मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकता है।

  • एआई करेगा गठिया का इलाज
  • रेडियोलॉजिस्ट और डॉक्टरों के लिए राहत

Anant-Radhika की शादी से पहले होंगे कई पूजा-पाठ, यंगस्टर पार्टी का भी किया है खास इंतजाम, जानें डिटेल्स

थायराइड का खत्म कर देगा नामो-निशान, बस 21 दिन तक लगातार करें इस पेड़ की 21 पत्तियों का सेवन, बढ़ते शरीर पर काबू पा लेंगे आप!

Arthritis Treatment

एआई करेगा गठिया का इलाज

एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उन कारगार क्षेत्र में से है जो काफी गहरा असर डाल सकता है। आने वाले समय में गठिया के मरीजों का इलाज करने के लिए और इस रोग से बचने के लिए एआई अहम रोल निभाएगा। एक्सपर्ट्स की माने तो यह मशीन कई तरह से काम करती है। इसके जरिए गठिया की शुरुआत के संकेत देने वाले मार्करों और लक्षणों की पहचान आसानी से की जा सकती है।

गठिया के मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री, इमेजिंग स्कैन, बायोमार्कर सहित कई तरह की दूसरे डाटा भी किया जा सकता है। डॉक्टरों की माने तो यह आरए की शुरुआत के पहले महीने में सही समय पर जांच और इलाज से मरीजों की संख्या में घटोती ला सकता है या फिर बीमारी को समय रहते ठीक भी किया जा सकता है।

Anant-Radhika के ग्रैंड संगीत सेरेमनी से इनसाइड झलकियां आई सामने, वेन्यू को फूलों और खूबसूरत रोशनी से सजाया

रेडियोलॉजिस्ट और डॉक्टरों के लिए राहत

एक्सपर्ट्स की माने तो यह तकनीक इलाज और व्यक्तित्व योजनाएं डेवलप कर सकती हैं। इस तरह रोगी की स्पेसिफिक डाटा जैसे जेनेटिक प्रोफाइल या पुराने इलाज की भी जांच कर सकता है। इलाज का तरीका काफी सुरक्षित होगा और इससे पहले के मुकाबले बेहतर रिजल्ट मिल सकते है। कहां जा रहा है कि एआई एल्गोरिथम बारीकी से एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसे रेडियोलॉजिकल टेस्ट में अपना बेस्ट रिजल्ट देगा। दरअसल एक छोटे से छोटे बदलावों का काफी हद तक पता लगाकर मरीज की बीमारी को गंभीरता से जाचां जा सकता है। इस तकनीक से रेडियोलॉजिस्ट और डॉक्टरों की बड़े लेवल पर सहायता हो सकती है।

Ambani Family Dance: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में अंबानी परिवार ने एक साथ लगाया ठूमका, वीडियो वायरल

Tags:

arthritisartificial intelligenceIndia newsindia news healthindianewslatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue