नेचुरोपैथ कौशल
Benefits Of Badam Rogan बादाम रोगन कुछ अलग नहीं होता है बल्कि इस तेल को बादाम से ही बनाया जाता है। ये मीठे बादामों को कोल्ड प्रेस करके निकाला जाता है। इस तेल को आम बोलचाल की भाषा में बादाम रोगन कहते हैं।
बोर्नविटा, कॉम्प्लान आदि पर हज़ारों रुपये खर्च करने की बजाये बादाम रोगन ख़रीदे।

(Benefits Of Badam Rogan)

* सोने से पूर्व आँखों के चारों ओर बादाम रोगन की हल्की हल्की मालिश करने से चेहरे पर निखार आता है और झुर्रियां नहीं पड़ती।

* सिर की खुश्की मिटाने के लिए सिर पर बादाम रोगन की मालिश करें।

* बाल न झड़े, इसके लिए भी सिर पर बादाम रोगन की मालिश करते हैं।

* रात में गाय के गर्म दूध में से चम्मच बादाम रोगन दाल कर पीने से दिमाग तेज़ होता है।

* बादाम रोगन गरम दूध में डाल कर पीने से कब्ज दूर होती है।

(Benefits Of Badam Rogan)

* नाक में दो-दो बूंद बादाम रोगन रात में सोते वक्त डालने से आँखों की ज्योति तेज़ होती है। ये नस्य दिमाग भी तेज़ करता है।

* बादाम रोगन के नस्य से सिर दर्द दूर होता है।

* यदि सुनने की शक्ति कम होने का भय हो तो बादाम रोगन की एक-एक बूंद प्रतिदिन डालें।

(Benefits Of Badam Rogan)

* आंवले के रस के साथ बादाम तेल की मालिश बालों का झड़ना, असमय सफेद होना, पतला होना और डैंड्रफ रोक सकती है। दो-तीन बूंद बादाम रोगन व एक चम्मच शहद की मालिश रोमकूप खोल, चेहरे पर चमक लाती है।

* इसका सेवन तनाव कम करता है।

* ये हार्ट के लिए लाभदायक है।

* सर्दियों में शरीर का तापमान बनाए रखता है।

(Benefits Of Badam Rogan)

* छोटे बच्चों के लिए लाभदायक है।

* वजन घटाने में मदद करता है।

* गर्दन में दर्द होने पर इससे मालिश करने पर ठीक।

(Benefits Of Badam Rogan)

Read Also : Amazing Benefits of Tea Leaves चायपत्ती के फायदे जानकर जानकर आप भी दंग

READ ALSO : Benefits of Sugar Candy क्या है मिश्री के फायदे

Connect With Us : Twitter Facebook