संबंधित खबरें
एक छोटा सा टी-बैग शरीर का कर देता है ऐसा हाल…चाय के शौकीनों के लिए चेतावनी से कम नहीं ये बात!
कैसे शरीर में बदला जाता है ब्लड? वैज्ञानिकों से निकाला ऐसा तरीका, दिल होगा जवान…कैसे बच जाएगी जान?
नसों में सालों से जमा है गंदा कॉलेस्ट्रोल, जान लें संजिवनी है ये काला लहसुन, फायदे जान रह जाएंगे हैरान!
टमाटर की तरह गल गई है किडनी तो जान लें गुर्दे के दोस्त हैं ये 4 सुपरफूड्स, शरीर में लगी बीमारियों को नोच फेकेगी बाहर!
क्या आपको भी रुक-रुक कर आता है पेशाब, या तनाव के कारण बूंद-बूंद पेशाब आने की हो रही है समस्या? तो आज ही करें ये उपाय
बिना दवाई के लिवर की हर बीमारी से निजात दिलाएगा ये एक आसान घरेलू उपाय, बस जान लीजिये सेवन का सही तरीका!
Benefits Of Eating Curd आजकल के तनाव भरे लाइफस्टाइल में हाई ब्लड प्रेशर एक आम समस्या के रूप में लाइफ का हिस्सा बन चुकी है। अगर हम भारत की ही बात करें तो साल 2020 में लगभग 15 फीसदी लोगों में हाई बीपी होने के बारे में पता चला। एक रिपोर्ट की मानें तो पिछले 4 सालों में हाई बीपी के मरीजों में लगातार वृद्धि हुई है।
इस दौरान ही करीब 35 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनके परिवार में ये बीमारी चली आ रही है। अब एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि अगर रोजाना योगर्ट यानी दही को डाइट में शामिल किया जाए तो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। ये स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मेन के वैज्ञानिकों ने साझा तौर पर की है।
(Benefits Of Eating Curd)
इसमें दही के सेवन का ब्लड प्रेशर और हार्ट से संबंधित रिस्क फैक्टर्स पर इफेक्ट की जांच की गई, जिसमें रिसर्चर्स ने पाया है कि योगर्ट का रोजाना सेवन हाई बीपी वाले लोगों के बीपी को कम करने में मददगार है। इस स्टडी के नतीजों को ‘इंटरनेशनल डेयरी जर्नल’ में प्रकाशित किया गया है।
(Benefits Of Eating Curd)
रिसर्चर्स के अनुसार, पूरे विश्व में एक अरब से ज्यादा लोग हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं, जिससे उन्हें हार्ट से संबंधित समस्याएं यानी सीवीडी जैसे, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का अधिक खतरा होता है। सीवीडी दुनिया भर में मौत का प्रमुख कारण है। इस वजह से अमेरिका में हर 36 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत सीवीडी से होती है। ऑस्ट्रेलिया में यह हर 12 मिनट की है।
रिसर्चर डॉ एलेक्जेंड्रा वेड ने बताया कि इस स्टडी ने नए सबूत प्रदान किए हैं कि हाई बीपी वाले लोगों के बीपी कंट्रोल के लिए योगर्ट/दही मददगार साबित हो सकता है। हाई बीपी कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के लिए सबसे अहम रिस्क फैक्टर है, इसलिए ये जरूरी है कि हम इसे कम करने और कंट्रोल करने के तरीके ढूंढते रहें।
डॉ एलेक्जेंड्रा वेड ने आगे बताया कि डेयरी फूड, खास तौर पर योगर्ट (दही) बीपी को कम करने में सक्षम हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि डेयरी फूड प्रोडक्ट्स में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम सहित कई सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं, जो बीपी को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि दही इसलिए अधिक कारगर है क्योंकि इसमें बैक्टीरिया भी होते हैं, जो ब्ल्ड प्रेशर को कम करते हैं।
रिसर्चर्स ने इस स्टडी में 915 लोगों को शामिल किया। स्टडी में ये सामने आया कि जो लोग नियमित रूप से योगर्ट/दही का सेवन करते थे, उनका ब्लड प्रेशर योगर्ट का सेवन नहीं करने वालों की तुलना में लगभग 7 अंक कम था।
रिसर्चर्स ने बताया कि रिस्क फैक्टर्स वाले लोगों पर योगर्ट (दही) के संभावित लाभों की जांच के लिए भविष्य में और स्टडी की जरूरत है।
(Benefits Of Eating Curd)
Read Also : Disadvantages Of Eating Beetroot इन बीमारियों में फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है चुकंदर
Read Also : Health Benefits of Drinking Neem Leaf Juice नीम के पत्ते का जूस पीने का गुणकारी फायदा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.