Hindi News / Health / Benefits Of Ragi Why Ragi Bread Is Necessary For The Body You Get These Infallible Benefits

Ragi Benefits: रागी कि रोटी क्यों है शरीर के लिए आवश्यक, मिलते हैं ये अचूक फायदे

India News (इंडिया न्यूज़), Ragi For Weight Loss: रागी एक तरह का अनाज है दक्षिण भारत और खासतौर पर महाराष्ट्र में तो रागी बच्चों से लेकर बड़े सभी के खाने में किसी ना किसी प्रकार से शामिल होती है। फाइबर से भरपूर रागी वजन कम करने में मदद करती है। साथ ही इसमें कैल्शियम भी […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Ragi For Weight Loss: रागी एक तरह का अनाज है दक्षिण भारत और खासतौर पर महाराष्ट्र में तो रागी बच्चों से लेकर बड़े सभी के खाने में किसी ना किसी प्रकार से शामिल होती है। फाइबर से भरपूर रागी वजन कम करने में मदद करती है। साथ ही इसमें कैल्शियम भी बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है।

रागी में एमिनो एसिड (amino acid) होता है जो शरीर में जमा फैट को कम करने में मदद करता है. साथ ही ज्यादा फाइबर और प्रोटीन होने की वजह से रागी खाने पर पेट फुल रहता है और भूख नहीं लगती है।

कोरिया नहीं भारत के इस देसी पत्थर में भी छिपा है ग्लास स्किन का खजाना, चेहरे पर लगाकर देखें ये पेस्ट, चांद सा चमकेगा चेहरा!

रागी के फायदे-

  • रागी एक सुपरग्रेन है यानी इसे खाने से कई तरह के हेल्थ बेनिफिट होते है।
  • जो लोग ग्लूटन फ्री खाना चाहते हैं उनके लिये रागी की रोटी या चीला बेस्ट है क्योंकि इसमें ग्लूटन नहीं होता।
  • डायबिटीज वालों के लिये भी गेंहू की रोटी से ज्यादा अच्छी रागी की रोटी है क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा कम होती है।
  • रागी में आयरन भी काफी होता है इसलिये ये एनिमिक लोगों के लिए लाभकारी है।
  • बच्चों के लिये भी रागी फायदेमंद है और छोटे बच्चों को रागी देने से उनको भरपूर कैल्शियम मिलता है।

रागी को किस तरह से खाएं

  • सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि रागी को अत्यधिक मात्रा में ना खाए। दिन में 1 या 2 डायट में रागी को शामिल रखें।
  • आप रागी के आटे से रोटी, चीला, डोसा, इडली या उपमा बना सकते हैं।
  • इसके अलावा रागी को पीसकर उसे दलिया की तरह बना सकते हैं।
  • साबुत रागी को सोक करके स्प्राउट्स की तरह खा सकते हैं।
  • बच्चों के लिये रागी के आटे का हलवा, दलिया बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2 का नया गाना ‘जमनापार’ हुआ रिलीज, पूजा की अदाओं के दीवाने हुए लोग

Tags:

health Benefitsroti

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue