बॉलीवुड में कई सारी ऐसी हसीनाएं है जिन्होंने अपने बच्चो को दुनिया में लाने के लिए सिजेरियन डिलीवर का सहारा लिया हैं, क्या आपको पता हैं क्या होती हैं c-section डिलीवरी और इसके साइड इफेक्ट्स ?
What is C section delivery
माँ बनना हर एक औरत के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है हालांकि बच्चों को जन्म देना उतना आसान नहीं होता है जितना सुनने में लगता है. डिलीवरी दो तरीके की होती है एक होती है नॉर्मल दूसरी होती है सर्जिकल सी सेक्शन यानी सिजेरियन डिलीवरी। जिसमें अंदर डॉक्टर मां के पेट और गर्भाशय में चीरा लगाती है और बच्चे को बाहर निकालती है. अक्सर ऐसा तब होता है जब नॉर्मल डिलीवरी मां और बच्चे दोनों के लिए खतरा बन जाती है क्या आपको पता है बॉलीवुड में भी कुछ ऐसी मां है जिन्होंने सिजेरियन डिलीवरी से बच्चों को जन्म दिया है.
सी सेक्शन डिलीवरी जिसे सिजेरियन डिलीवरी भी कहा जाता है, इसके अंदर बच्चे को मां के पेट और गर्भाशय में चीरा लगाकर बाहर लाया जाता है, बजाए नॉर्मल डिलीवरी के ऐसा तब किया जाता है जब नॉर्मल जन्म से माँ या बच्चे की सेहत में कोई खतरा हो. जैसे बच्चा उल्टा हो या माँ की कोई मेडिकल समस्या हो. डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान दर्द कम करने के लिए एनेस्थीसिया का इस्तेमाल करते हैं और इस डिलीवरी से ठीक होने में काफी समय लगता है।
फिल्मी दुनिया में बहुत सारी एक्ट्रेस ऐसी है जो सी सेक्शन डिलीवरी से गुजरी है. मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता भूपति ने अपनी बेटी सायरा को जन्म सी सेक्शन डिलीवरी से ही दिया था क्योंकि उनकी बच्ची की पोजीशन सही नहीं थी. वहीं दूसरी तरफ फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने भी अपने बेटे को सी सेक्शन से जन्म दिया और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगी फेम मंदिर बेदी ने भी अपने बेटे वीर को सी सेक्शन के साथ जन्म दिया उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सर्जरी के कारण वह लंबे समय तक वर्कआउट नहीं कर पाए और धीरे-धीरे उन्होंने अपनी फिटनेस वापस पाई.
सी सेक्शन डिलीवरी सेफ होने के बावजूद भी काफी सारे साइड इफेक्ट्स देती है नॉर्मल डिलीवरी के अकॉर्डिंग इसमें रिकवरी ज्यादा टाइम लेती है और मां को टांके लगते हैं जिससे शुरू शुरू में चलना- फिरना उसके लिए काफी मुश्किल होता है और यह काफी दर्दनाक स्थिति भी होती है. दोबारा एक्टिव लाइफ में लौटने के लिए यह काफी ज्यादा समय लेती है. डॉक्टर सलाह देते हैं की सर्जरी के बाद कम से कम 6 हफ्ते तक आराम आराम करना चाहिए भरी एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए इसके अलावा सी सेक्शन डिलीवरी वाली मां को इन्फेक्शन खून की कमी और शरीर में थकान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…