संबंधित खबरें
नस-नस में बैठ गया है यूरिक एसिड, पेशाब में दिखने लगते हैं ये 5 संकेत तो समझ जाएं बन रहा है काल!
आंतों में जमा होगया है कचरे का अंबार, इन 5 देसी घूटी का कर लिया जो सेवन, झट से ठीक होंगे आप!
जमीन के अंदर मिलता है भूरा खजाना, उबालकर 30 दिनों तक पी लिया तो जन्नत बन जाएगा शरीर, हैरान कर देंगे फायदे
वेज नहीं है ये सब्जी? चटखारे लेकर खाते हैं लोग…सच्चाई जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
रीढ़ से लीक होने लगता 'हड्डियों का पानी'…कुछ दिन का मेहमान रह जाता है इंसान, Saif Ali Khan के साथ भी वही हुआ, जानें कैसे बची जान
आंत की जड़ों में जा चिपकी है गंदगी, बढ़ता ही जा रहा है कचरे का बोझ, कर लिया जो ये उपाय चूस कर बाहर करेगा सारी गंदगी!
Causes And Treatment Of Sneezing छींक आना शरीर की एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन अगर छींक बार बार और लगातार आए, तो ये कोई समस्या भी हो सकती है। आमतौर पर लगातार छींक आने की वजह कमजोर इम्यून सिस्टम को माना जाता है। दरअसल नाक में एक म्यूकस झिल्ली होती है जिसके ऊतक और कोशिकाएं बहुत ही संवेदनशील होते हैं, ये ऊतक और कोशिकाएं जब किसी बाहर उत्तेजक गंध या वस्तु के संपर्क में आते हैं तो छींक आने लगती है।
इसके अलावा कई बार छींक आने का कारण किसी विशेष चीज से एलर्जी भी हो सकती है जैसे धूल, फफूंदी, तेज रोशनी, तेज महक, चटपटा खाना, सामान्य सर्दी आदि. यहां जानिए कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जो छींक रोकने में मददगार हो सकते हैं।
शहद कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन ए,बी,सी, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस से युक्त एक बेहतरीन औषधि है जो छींक की समस्या को कम करने में मदद करता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से काफी फायदा मिल सकता है।
स्टीम लेने से भी ये समस्या कंट्रोल हो सकती है। इससे सर्दी का प्रभाव कम होता है, साथ ही नाक से सांस लेने का रास्ता साफ हो जाता है। आपको बस एक बर्तन में पानी गर्म करना है और अपने सिर को किसी तौलिए से ढ़ककर ऐसे भाप लेनी है।
इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी होता है। ऐसे में ये छींक की समस्या से बचाव में भी कारगर है। विटामिन सी के लिए आप संतरा, मौसमी, नींबू, आंवला आदि खट्टी चीजों का सेवन करें।
हल्दी को एंटी एलर्जिक माना जाता है। आप रोजाना गर्म दूध में हल्दी डालकर पीएं। इससे लगातार छींक आने की समस्या दूर हो सकती है। सर्दियों में कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
काली इलायची को दिन में दो-तीन बार चबाकर खाने से से भी छींक व एलर्जी में काफी आराम मिलता है। इसके अलावा सर्दी से लड़ने में अदरक और तुलसी दोनों ही बहुत मददगार होते है। अदरक और तुलसी को चाय में डालकर उसका सेवन करने से काफी आराम मिलता है।
यदि आपकों धूल व एलर्जी के कारण छींक आती है तो यूकेलिप्टस के तेल काफी मददगार हो सकता है। आप पानी में इसकी कुछ बूंदें डालकर स्टीम ले सकते हैं या इसे ऐसे ही साफ रुमाल डालकर सूंघ सकते हैं।
ढेर सारा पानी पीएं, सर्दियों में गुनगुना पानी पीएं। एक बार में एक साथ ढेर सारा खाना न खाएं बल्कि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में आहार लें। मसालेदार भोजन से परहेज करें। शराब का सेवन न करें। नेजल स्प्रे का समय-समय पर उपयोग करें। अपने घर में ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें।
(Causes And Treatment Of Sneezing)
Read Also : Home Remedies To Remove Freckles नाक की झाइयों को दूर करने के घरेलू उपाय
Also Read : PM’s Big Gift to Farmers गुरु नानक जंयती पर किसानों को बड़ी सौगात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.