Categories: हेल्थ

सर्दियों की ठंड से लड़ने का आसान तरीका: जाने लौंग और अदरक वाली चाय के स्वास्थ्य लाभ और घर पर बनाने की पूरी विधि

Clove Ginger Tea Benfites: सर्दियों में गर्म पेय शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. लौंग-अदरक वाली चाय न केवल सर्दी-जुकाम, खांसी और गले की खराश से बचाती है, बल्कि पाचन सुधारने, सूजन कम करने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में भी उपयोगी है. 

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जबकि लौंग एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्वों से भरपूर है. इस चाय को आसानी से घर पर बनाकर शहद और नींबू मिलाकर पी सकते हैं.

लौंग-अदरक चाय के फायदे

इम्यूनिटी बढ़ाए

अदरक और लौंग दोनों में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. यह चाय सर्दी, खांसी और अन्य सर्दियों से जुड़ी बीमारियों से बचाने में मदद करती है.

पाचन में सहायक

अदरक पाचन में मदद करता है और भारी भोजन के बाद पेट को आराम पहुंचाता है. लौंग भी अपच, गैस और ब्लोटिंग को कम करने में मदद करती है.

एंटी-इंफ्लेमेटरी

अदरक और लौंग में सूजन कम करने वाले तत्व होते हैं. यह सर्दी-जुकाम, गले में खराश और मांसपेशियों के दर्द में आराम दिला सकते हैं.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

लौंग और अदरक दोनों में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं.

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार

इस चाय की गर्माहट ब्लड सर्कुलेशनको बढ़ाती है, जिससे शरीर सर्दियों में भी गर्म रहता है.

लौंग-अदरक चाय बनाने का तरीका

  • एक छोटे बर्तन में पानी उबालें.
  • उबलते पानी में ताजा कसा हुआ अदरक और 2-3 पूरे लौंग डालें.
  • आंच धीमी कर 10 मिनट तक इसे उबलने दें ताकि स्वाद अच्छे से आए.
  • चाय को कप में छान लें, अदरक और लौंग निकाल दें.
  • चाहें तो स्वाद के लिए शहद डालें और नींबू का एक स्लाइस या रस मिलाएं.

लौंग-अदरक चाय पीने के कुछ टिप्स

  • लौंग-अदरक वाली चाय में उपयोग होने वाली किसी भी चीज से आपको एलर्जी हो तो उसका इस्तेमाल ना करें.
  • किसी भी हर्बल चाय एक मात्रा में सेवन करें. ज्यादा पीने से नुकसान हो सकता है.
  • अगर आप गर्भवती हैं, स्तनपान करवा रही हैं या कोई विशेष स्वास्थ्य समस्या हो तो डॉक्टर से सलाह लें.
  • शहद डालते समय चीनी की मात्रा पर ध्यान दें, खासकर यदि ब्लड शुगर कंट्रोल में है.
  • सर्दियों में लौंग-अदरक वाली चाय पीकर न केवल गर्म रहें, बल्कि अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shivashakti narayan singh

Share
Published by
Shivashakti narayan singh

Recent Posts

Indigo Airlines: दहशत में आए पैसेंजर्स, जब धधक उठा इंडिगो का इंजन! रनवे पर इमरजेंसी ब्रेक और फिर…

Delhi Airport Engine fire Incident IndiGo Emergency Landing: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे…

Last Updated: December 27, 2025 02:34:26 IST

राष्ट्रपति ने 20 बच्चों को दिए बाल पुरस्कार, कोई मगरमच्छ से लड़ा, कोई ऑपरेशन सिंदूर का ‘सिपाही’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 26 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल वीर पुरस्कारों का…

Last Updated: December 27, 2025 02:56:41 IST

Railway Station Parking News: अब इतना देना होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पार्किंग चार्ज, पिक एंड ड्रॉप में मिली राहत

Railway Station Parking News: NDLS के पार्किंग शुल्क में बदलाव किए गए हैं. यह नई…

Last Updated: December 27, 2025 02:41:31 IST

‘कील ठोक दूंगा’, क्रिसमस पर विवादित स्टेटस लगाना पड़ा भारी, बजरंग दल कार्याकर्ता को भीड़ ने जमकर पीटा

Navi Mumbai Christmas Controversy: क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर बजरंग दल के कार्यकर्ता…

Last Updated: December 27, 2025 02:38:36 IST

PM Modi: सियासत से दूर, भक्ति के नूर में डूबे पीएम नरेंद्र मोदी; क्रिसमस पर चर्च पहुंचकर चौंका दिया सबको

PM Narendra Modi Christmas Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च…

Last Updated: December 27, 2025 02:09:47 IST

21 साल के लेफ्टिनेंट Arun Khetrapal के बलिदान और बहादुरी पर आधारित है फिल्म ‘Ikkis’! अमिताभ के नाती निभाएंगे रोल

The Real 'Ikkis' Story: 1 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'इक्कीस' 1971 के भारत-पाकिस्तान…

Last Updated: December 27, 2025 02:04:21 IST