संबंधित खबरें
रात नहीं बल्कि ये समय होता है संबंध बनाने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद, 1 नहीं पूरी 7 तकलीफों से मिलता है आराम!
12 घंटे भिगोकर खाएं ये भूरी चीज, शरीर में समाएगी 10 हाथियों की ताकत, जानें सेवन का सही तरीका
पिज्जा चॉकलेट खाने वालों के लिए बड़ी चेतावनी संभलकर करे सेवन कही ले न जाए जान, शरीर को स्लो पॉइजन की तरह निगल रही है इसमें मौजूद ये चीज
बिजली की रफ्तार से बढ़ रहा है कोलस्ट्रॉल, नही कर पा रहे रोक-थाम, बन रहा है नसों का काल, तो कर लें ये उपाय!
गल रही हैं हड्डियां, खोंखला हो गया है शरीर! ये 7 संकेत बताते हैं आपकी सेहत का हाल, दें दें ध्यान नही तो बन जाएगा काल!
टूट चुके है घुटने नहीं बची अब चलने की जान, मात्र 10 दिन कर लें बस ये 1 उपाय और लोहा-लाट बनकर खड़ी होंगी आपकी टांगें?
इंडिया न्यूज:
गर्मी में शरीर को तरल पदार्थों की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में नारियल पानी पीने की विशेष रूप से सलाह दी जाती है। कैलोरी मुक्त होने के कारण यह ना सिर्फ वजन को नियंत्रित करने में मददगार है, बल्कि इसके कारण गर्मी के दिनों में आपका पाचन तंत्र भी दुरूस्त रहता है। आइए जानते हैं नारियल पानी के क्या हैं लाभ।
गर्मी के दिनों में पेट में जलन व एसिडिटी होना आम समस्या है। अगर आपको भी अक्सर यह समस्या होती है तो ऐसे में नारियल का पानी यकीनन राहत दे सकता है। दरअसल यह क्षारीय है और आपके पीएच संतुलन को सामान्य कर सकता है। इसी तरह यदि आपने पेट के फ्लू या गैस्ट्रिक बीमारियों से आपके शरीर में तरल की मात्रा कम हो गई है, तो यह आपके शरीर की पानी की मात्रा को फिर से भरने में मदद कर सकता है।
नारियल पानी के सेवल का एक सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि यह वाटर रिंटेशन समस्या को दूर करने में सहायक है। दरअसल नारियल पानी में पोटेशियम प्रचुर मात्रा में होता है, जो आपके शरीर से अतिरिक्त पानी को बाहर निकाल सकता है। इस तरह यह ना सिर्फ आपकी बॉडी को डिटॉक्स करता है, बल्कि वजन घटाने और वाटर रिंटेशन समस्या को दूर करने में भी प्रभावी तरीके से काम करता है।
गर्मी के दिनों में पाचन संबंधी समस्याएं लोगों को परेशान करती हैं। ऐसे में नारियल पानी का सेवन लाभदायक माना जाता है। नारियल पानी पेट साफ करता है, पचने में आसान है, कब्ज की समस्या दूर करता और पाचन प्रक्रिया को दुरूस्त बनाता है। खासतौर से यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो किसी बीमारी या सर्जरी से जूझ रहे हैं क्योंकि इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स, विटामिन और खनिज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
Coconut water is beneficial
ये भी पढ़ें : इन योगासनों के जरिए थायराइड को करें कंट्रोल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.