Hindi News / Health / Daily Diet Chart In Hindi

Daily Diet Chart in Hindi 30 की उम्र के बाद सेहतमंद बने रहने के लिए डेली डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Daily Diet Chart in Hindi शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए वैसे तो हर उम्र में ही पौष्टिक आहार लेना चाहिए, लेकिन पिछले कुछ दशकों में लाइफ स्टाइल में बदलाव होने से अब युवावस्था में ही शरीर को लेकर सचेत होने की जरूरत आ गई है। पहले माना जाता था कि बीमारियां बुजुर्गों को अपनी […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Daily Diet Chart in Hindi शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए वैसे तो हर उम्र में ही पौष्टिक आहार लेना चाहिए, लेकिन पिछले कुछ दशकों में लाइफ स्टाइल में बदलाव होने से अब युवावस्था में ही शरीर को लेकर सचेत होने की जरूरत आ गई है। पहले माना जाता था कि बीमारियां बुजुर्गों को अपनी चपेट में लेती हैं लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। कई गंभीर बीमारियां युवाओं को अपना शिकार बना रही हैं। खासकर 30 साल की उम्र के बाद तो सेहत को लेकर जागरूक होने की काफी जरूरत है। आप भी अगर इस उम्र को पार कर गए हैं तो स्वाद से भरे खाने के साथ ही अपनी डाइट में हेल्दी फूड लेने का वक्त आ गया है।

ब्रोकली 

ब्रोकली विटामिन और मिनरल्स का भंडार है। इस फूड़ को डेली डाइट में शामिल करने से हमारी हड्डियों में मजबूती आती है और यह हमारी इम्यूनिटी को भी बढा़ती है। इससे शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। (Daily Diet Chart in Hindi)

कोरिया नहीं भारत के इस देसी पत्थर में भी छिपा है ग्लास स्किन का खजाना, चेहरे पर लगाकर देखें ये पेस्ट, चांद सा चमकेगा चेहरा!

Daily Diet Chart in Hindi

लहसुन

गार्लिक यानी लहसुन को एक बहुत बढ़िया एंटीबायोटिक माना जाता है जो शरीर में रोगाणुओं को नष्ट करने में मदद करता है। लहसुन का रोजाना खाने में इस्तेमाल भी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने में काफी मदद करता है।

शहद

शहद सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। भारत में सदियों से शहद का इस्तेमाल औषधि के तौर पर किया जाता रहा है। आज भी यह उतना ही प्रासंगिक है। यह कई बीमारियों में फायदा करता है। यह एंटीसेप्टिक, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी से भरपूर होता है। कई लोग इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक के लिए भी करते हैं। (Daily Diet Chart in Hindi)

मछली

मछली को प्रोटीन का भंडार कहा जाता है। अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो ऑयली फिश जैसे सेलमॉन को अपनी डाइट में शामिल करना शुरू कर दें। यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। यह शरीर में जरूरी हार्मोन्स का निर्माण करती है। यह दिल और दिमाग दोनों के लिए ही काफी फायदेमंद है. मछली में काफी मात्रा में ओमेगा3 फैटी एसिड पाया जाता है। (Daily Diet Chart in Hindi)

चिया के बीज

चिया सीड्स यानी चिया के बीज काफी गुणकारी होते हैं। इनमें काफी मात्रा में फाइबर, ओमेगा3 फैटी एसिड और मैग्नीशियम पाया जाता है। ये तीनों ही तत्व शरीर के लिए काफी फायदेमंद और ज़रूरी होते हैं। चिया के बीज पौधा आधारित प्रोटीन है। इसे खाने से पेट भरा-भरा सा महूसस होता है। यह डाइजेशन के लिहाज से भी अच्छा है।

Daily Diet Chart in Hindi

Also Read : High Cholesterol in Children छोटी उम्र में ही बच्चों को कोलेस्ट्रॉल का खतरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue