Corona Cases in India: लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े के बीच भारत सरकार ने पिछले 24 घंटे का आंकड़ा जारी कर दिया है। इसके अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।
पिछले 24 घंटों में मात्रा 749 खुराकें दी गईं। भारत के अंदर वर्तमान में सक्रिय कोरोना के मामलो की संख्या 61,233 है। सक्रिय मामले 0.14% हैं। ठीक होने की दर वर्तमान में 98.68% है।
Corona Cases in India
#COVID19 | India records 7,633 new cases and 6,702 recoveries in 24 hours; active caseload stands at 61,233
(Representative image) pic.twitter.com/1IjJI5aZ9s
— ANI (@ANI) April 18, 2023
पिछले 24 घंटों में 6,702 लोग ठीक हुए हैं। अब तक भारत में कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 7,633 नए मामले दर्ज किए गए। दैनिक पॉजिटिविटी दर (3.62%)। साप्ताहिक सकारात्मकता दर (5.04%)। वही अगर टेस्ट की बीत करे तो अब तक कुल 92.43 करोड़ टेस्ट किए गए, पिछले 24 घंटों में 2,11,029 टेस्ट किए गए।
यह भी पढ़े-