India News ( इंडिया न्यूज़ ) Firecracker Burning: दिवाली की चहल-पहल बाजारों में खूब देखने को मिल रही है। वहीं दिवाली पर अक्सर पटाखे जलाते वक्त हाथ या पैर पर चोट लग जाती है, खासकर बच्चें लापरवाही से पटाखे जलाते हैं, ऐसे में यदि घर में पटाखे जलाते समय किसी के हाथ या पैर में चिंगारी लग जाए, तो घबराएं नहीं। तुरंत घरेलू उपाय अपनाएं, इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन घरेलू उपाय के बारे में।

जलने पर ये उपाय करें

जलने वाले स्थान पर ठंडे पानी से धोएं, इससे भी राहत मिलेगी। जलन कम होगी। जले हुए स्थान पर आलू का चिकल, शहद, एलोवेरा और तुलसी के पत्तों का रस भी लगा सकते हैं, इससे भी आपको राहत मिलेगी। लेकिन इन सब घरेलू उपाय के अलावा डॉक्टर को दिखाना बहुत जरूरी है। अगर आप डॉक्टर के पास तुरंत जाएंगे तो जले हुए स्थान को तुरंत राहत मिलेगी।

ये भूलकर भी करें

अक्सर हमने देखा है कि जलने वाले स्थान पर लोग घी व तेल लगा लेते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत होता है। घी और तेल के इस्तेमाल से एक परत बन जाती है और गर्माहट को बाहर नहीं आने देती। इससे जली हुई त्वचा को ठीक होने में ज्यादा समय लगता है और संक्रमण भी हो सकता है। इसीलिए कभी भी घी और तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Diwali 2023 : दिवाली में डायबिटीज के मरीज मिठाई खाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है दिक्कत

World Leader Wishes Diwali : इन नेताओं ने भारत को दी दिवाली की शुभकामनाएं, देखें फोटोज

Athiya-KL Rahul: भारत v/s नीदरलैंड मैच में अथिया ने इस तरह बढ़ाया पति का जोश, शेयर की तस्वीर

Happy Birthday Juhi Chawla: जूही चावला का आज 56वां जन्मदिन, जानिए कैसा रहा एक्ट्रेस का इंडस्ट्री में सफर