Hindi News / Health / Do Not Take Tension If There Is No Thick Cream In Milk Just Follow These Tips

Do not take tension if there is no thick cream in milk, just follow these tips दूध में मोटी मलाई न पड़ने पर ना लें टेंशन, बस अपनाएं ये टिप्स

अगर आप भी दूध पर मोटी मलाई नहीं जमने से परेशान रहते हैं तो इन टिप्स को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। मौसम चाहे कोई भी हो, गर्मी या सर्दी, सुबह-सुबह ज्यादातर घरों में दूध आता है। हालांकि, गर्मियों में कई लोगों की ये शिकायत होती है कि बाहर रखा दूध जल्दी […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

अगर आप भी दूध पर मोटी मलाई नहीं जमने से परेशान रहते हैं तो इन टिप्स को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। मौसम चाहे कोई भी हो, गर्मी या सर्दी, सुबह-सुबह ज्यादातर घरों में दूध आता है। हालांकि, गर्मियों में कई लोगों की ये शिकायत होती है कि बाहर रखा दूध जल्दी खराब हो जाता है या फिर दूध पर मोटी मलाई नहीं जमती। अक्सर लोग दूध पर मोटी मलाई जमाने के लिए कई टिप्स अपनाते हैं लेकिन कई बार मोटी मलाई नहीं जम पाती। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इन टिप्स को अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे।

  • दूध में मोटी मलाई जमाने का तरीका काफी आसान है। अगर इन टिप्स को सही तरीके से फॉलो किया जाए तो आप आसानी से सफलता पा सकते हैं।
  •  दूध मोटी मलाई जमाने के लिए सबसे पहले दूध को 10 से 15 मिनट तक कम आंच पर उबालें।
    ’ जब भी आप दूध उबाले तो इस बात का ध्यान रखें कि उबाल आते ही गैस को एकदम बंद न करें, बल्कि उबले हुए दूध को कुछ मिनट और कम आंच पर उबालें।
  •  अब दूध को ठंडा होने के लिए उसको जाली से ढक दें। अगर आप प्लेट से ढकते हैं तो इससे मोटी मलाई जम नहीं पाती। इसलिए ऐसी चीज ढके जिससे आसानी से उसकी भाप बाहर निकले।
  •  उसके बाद जब दूध ठंडा हो जाए तो उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए छोड़ दें। फ्रिज में रखते समय इस बात का ध्यान रखे कि दूध को बिना हिलाए-डुलाए ही रखे।
  •  कुछ घंटे बाद दूध में मोटी मलाई अच्छी तरह से जम जाएगी। दूध ले मलाई निकालने के बाद ही दूध का इस्तेमाल करें।
  •  वहीं कुछ लोग गर्मियों में दूध फटने की समस्या से भी परेशान रहते हैं। लेकिन ऐसा तब होता है जब आप दूध को कई घंटो तक फ्रिज के बाहर छोड़ देते हैं।

Also Read : कल खुलेगा IPO, अगर आपको मिला तो पैसा हो सकता है डबल
Connect Us : Twitter Facebook

शरीर के इन हिस्सों में होने वाली जकड़न देती है High Cholesterol का संकेत, लेकिन ये 1 हिस्सा तो कर देता है सब साफ़

milk

Tags:

just follow these tips
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue