संबंधित खबरें
क्या है 'मलखंब' जिसके फैन हैं PM Modi? भारत की ये प्राचीन मार्शल आर्ट कैसे बढ़ाती है ताकत
क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़ जाती है नस? तुरंत कर लीजियेगा ये उपाय मिनटों में मिल जाएगा आराम
लिवर को सड़ा रही ये बीमारी बन रही 'साइलेंट किलर', नजर आते हैं गंभीर संकेत, जान लें क्या है वजह?
एक किडनी पर कैसे जिंदा रहता है इंसान, कैसे काम करता है शरिर, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया?
फेफड़ों में सुइ की तरह चुभा हुआ कर रहे हैं महसुस, तो 4 संकेतो को पर फरमा दें गौर, वरना जिना हो जाएगा मुश्किल!
सर्दियों में झड़ रहे हैं आपके सुंदर बाल,घर में रखें इन चीजों से पाएं इस परेशानी से छुटकारा
Effect of Mask on Ears : कोविड-19 ने मास्क को हमारे जीवन का अहम हिस्सा बना दिया है। भले ही आपने वैक्सिनेशन करवा लिया हो, फिर भी अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना ज़रूरी है। क्योंकि वैक्सीन आपको कोरोना वायरस के संक्रमण के गंभीर असर से तो बचा सकती है। लेकिन संक्रमित होने से आपको केवल मास्क, हैंड वाश और सोशल डिस्टेंसिंग ही बचा सकते हैं। इसलिए मास्क पहनना बेहद ज़रूरी हो जाता है।
वैसे देखा जाये तो अपनी सुरक्षा के लिए लोग मास्क लगाते भी हैं। लेकिन रोज़ाना लम्बे समय तक मास्क पहनने की वजह से, बहुत लोगों को कानों, कर्णपटी और सिर में दर्द की शिकायत हो जाती है। जो उनको काफी परेशान करती है। अगर आपको भी ये दिक्कत तंग कर रही है, तो आइये आपको इसकी वजह और इस दिक्कत से निजात पाने का तरीका बताते हैं।
कोरोना वायरस से सुरक्षा के चलते केवल मास्क लगा लेना ही काफी नहीं है। मास्क अच्छी तरह से लगा होना और फिट होना भी जरूरी है। इसी के चलते जब लोग लम्बे समय तक फिट मास्क लगाए रहते हैं। तो इससे कर्णपटी यानी अधोहनु जोड़ में दर्द होने लगता है। जो आपके निचले जबड़े को आपकी खोपड़ी के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। इसकी वजह से उन मसल्स और टिशूज़ में भी जलन पैदा होती है, जो आपके जबड़े को हिलने-डुलने में मदद करते हैं। इसकी वजह से जबड़े को प्रभावित करने वाली नसों में दर्द शुरू होता है, जिससे सिरदर्द महसूस होने लगता है।
कान, कर्णपटी और सिर दर्द की दिक्कत से बचने के लिए आप इस तरह का मास्क न पहने, जो कान के पीछे टाइट हो। मास्क ज़्यादा कसा होने की वजह से आपके कान पर ज़ोर पड़ेगा जो कि नसों को दिक्कत दे सकता है। जब मास्क लगाएं तो अपने जबड़े और दांतों की पोज़ीशन पर ध्यान दें। टेंशन आपके जबड़े की मसल्स और दांतों को जकड़ सकती है। इसलिए हमेशा अपने दांत और जबड़ा रिलेक्स्ड पोज़ीशन में रखें। आप ऐसा मास्क लगाएं जिनको डोरी की सहायता से बांधा जा सकता हो। जिससे आप अपने कम्फर्ट के अनुसार इसको एडजस्ट कर सकें। (Effect of Mask on Ears)
कुछ-कुछ देर में अपनी गर्दन को स्ट्रेच करने के लिए एक्सरसाइज़ भी करते रहें। दर्द और परेशानी से बचने के लिए रोज़ाना अपने गालों और कनपटी की मालिश करें। रोज़ाना कुछ देर मेडिटेशन जरूर करें। साथ ही मेडिटेशन एंड रिलेक्सेशन टेक्निक्स की प्रैक्टिस करते रहें। जबड़े की एक्सरसाइज़ करना भी आपके लिए बेहतर होगा। (Effect of Mask on Ears)
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
Also Read : Healthy Eat This Recipe For Protein प्रोटीन के लिए खाएं ये रेसिपी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.