Homemade Beauty Tips for Glowing Face: अक्सर महिलाएं अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए अलग-अलग तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करती रहती हैं। पार्लर में तो फेशियल करवाने के लिए महिलाओं की भीड़ भी लगी रहती हैं। लेकिन कईं बार ये फेशियल आपके चेहरे को सूट नहीं करता है और उसके बाद दाने आने लगते हैं। बता दें कि आप घर पर काफी आसान तरीकों से फेस पैक बना सकती हैं। जी हां, इसे लगाने से आपका चेहरा काफी खिला-खिला नज़र आएगा और स्किन पर कोई रिएक्शन भी नहीं होगा। यहां जानें कि आप अपने घर पर फेस पैक कैसे बनाएं।
Homemade Beauty Tips for Glowing Face.
इस फेस पैक को बनाने के लिए गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को पीस लें। अब इसमें शहद मिला दें और इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। ये पैक आपके स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करती है।
आप इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर और बेसन लें, दोनों को मिला दें। अब इसमें हल्दी और गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फेस पैक लगाने के 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। ये प्रक्रिया हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर करें।
मसूर दाल स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए आधा कप मसूर दाल को पानी में 2 से 3 घंटे तक भिंगो दें। फिर इसे जार में पीस लें। अब इस पेस्ट में एक चुटकी हल्दी, दही और शहद मिला दें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद इसे धो लें। हफ्ते में इस फेस पैक का इस्तेमाल 3 बार करें।
मुल्तानी मिट्टी चेहरे की चमक बनाए रखने में कारगर है। यह स्किन पर जमी धूल मिट्टी को साफ करने में काफी मदद करता है। ये आपकी स्किन की चमक बनाए रखने में मदद करता है। आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।