Hindi News / Health / Four Symptoms Are Visible In Bodybkidney Has Started Rotting Pay Attention From Today

शरीर में दिखने लगे हैं ये चार लक्षण तो समझ जाएं सड़ने लगी है किडनी, आज से ही देदें ध्यान वरना जा सकती है जान!

Signs of Kidney Damage: किडनी शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि शरीर में छिपे हानिकारक तत्वों को छानकर शरीर से बाहर फेंकने की प्रक्रिया में किडनी की भूमिका बहुत अहम होती है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Signs of Kidney Damage: किडनी शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि शरीर में छिपे हानिकारक तत्वों को छानकर शरीर से बाहर फेंकने की प्रक्रिया में किडनी की भूमिका बहुत अहम होती है। इस तरह आपकी किडनी आपको स्वस्थ रखने और बीमारियों से बचने में मदद करती है। इसीलिए जब किडनी ठीक से काम नहीं करती तो कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं अगर आपकी किडनी कमजोर या डैमेज हो रही है तो आपको दिन में अलग-अलग समय पर छोटी-मोटी समस्याएं महसूस हो सकती हैं। आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में जो किडनी के बुरी तरह खराब होने पर नजर आते हैं। वहीं इनमें से कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जो सिर्फ रात में ही महसूस होती हैं।

किडनी फेलियर के प्रमुख लक्षण

थकान महसूस होना

जब किडनी कमज़ोर हो जाती है, तो आपको बहुत थकान महसूस हो सकती है। इसके कारण, आपका ऊर्जा स्तर हमेशा कम रहता है और आप थका हुआ या सुस्त महसूस करते हैं।

शरीर में दिखने लगे हैं ये चार लक्षण तो समझ जाएं सड़ने लगी है किडनी, आज से ही देदें ध्यान वरना जा सकती है जान!

Kidney Problem Symptoms: सड़ने लगी है किडनी, कोने-कोने में जम गया है मैल?

अनिद्रा

अगर आप बहुत थके होने के बावजूद रात को सो नहीं पाते या फिर रात भर जागते रहते हैं, तो इसका कारण आपकी खराब हुई किडनी हो सकती है। किडनी खराब होने के बाद उनके लिए विषाक्त पदार्थों को साफ करना मुश्किल हो जाता है और यह गंदगी शरीर में खून में घुलने लगती है। इसका असर आपके सोने के तरीके पर भी पड़ता है और आपको रात में ठीक से नींद नहीं आती।

शरीर में जैसे ही दिखें ये 6 लक्षण तुरंत हो जाएं अलर्ट, इग्नोर करना उतार देगा आपको मौत के घाट, पछताने का भी नहीं मिलेगा मौका

बार-बार पेशाब आना

किडनी खराब होने पर शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ पेशाब के साथ आसानी से बाहर नहीं निकल पाते। इसकी वजह से आपको रात में बार-बार पेशाब करने के लिए उठना पड़ सकता है। इसी तरह किडनी खराब होने पर झागदार पेशाब भी आ सकता है।

त्वचा पर चकत्ते

कुछ लोगों को रात में त्वचा पर चकत्ते होने की समस्या बढ़ जाती है। इसके अलावा किडनी फेल होने की वजह से खुजली और जलन जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। दरअसल, किडनी फेल होने की वजह से रक्त में पोषक तत्वों का संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से आपकी त्वचा पर सूजन के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

ये समस्याएं किडनी खराब होने का भी संकेत हो सकती हैं

  • आंखों के आसपास की त्वचा में सूजन
  • पैरों में सूजन और दर्द
  • मांसपेशियों में अकड़न
  • भूख न लगना

पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को चुटकियों में ठीक कर देती है ये देसी चीज, सोने से पहले इस तरह करें सेवन कभी नहीं होगा रोग

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Tags:

Kidney damageSigns of Kidney DamageSymptoms of kidney problems

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT