संबंधित खबरें
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
हार्ट की नली में बलगम की तरह जम गई है गंदगी, नही चल रहा पता? बस ये 3 चीज कर देंगी आपके दिल का पर्दा फाश!
भरे कचरे से पक कर गलने लगा है लिवर, कर लें उपाय झमाझम पचने लगेगा खाना, कभी नही होगी कोई परेशानी!
अक्सर आपने गुलकंद (gulkand in english) का सेवन सिर्फ पान में ही किया होगा। हालांकि इसका उपयोग कई प्रकार से किया जाता है और यह काफी लाभदायक है। भारत में शुरू से ही इसका प्रयोग किया जाता रहा है। नियमित रूप से गुलकंद का सेवन करने से अल्सर, कंस्टीपेशन और छाती में जलन की बीमारी ठीक हो जाती है।
गर्मी में गुलकंद का सेवन करने से सन स्ट्रोक की आशंका बहुत कम हो जाती है, इसके अलावा नाक से खून बहने की समस्या भी दूर हो जाती है। प्राचीन ग्रंथों में भी गुलकंद का वर्णन मिलता है, जिसमें इसकेे गुणों की चर्चा की गई है।
ये भी पढ़ें : नवरात्र और रमजान में यूरिक एसिड कैसे करें कंट्रोल
gulkand is made from: गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार किया जाने वाला पौष्टिक पदार्थ है। इससे पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और जुबान पर आते ही इसका न भूलने वाला स्वाद आपको हमेशा तरोताजा रखता है। गुलकंद में कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो शरीर को ताकत और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढातेे हैं। आइए आज हम आपको बताएंगे कि गुलकंद में क्या क्या फायदे होते हैं।
ये भी पढ़ें : यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या खाना चाहिए, जानिए
गुलकंद की तासीर ठंडी होती है। गर्मी में गुलकंद का सेवन करने से सन स्ट्रोक की आशंका बहुत कम हो जाती है, इसके अलावा नाक से खून बहने की समस्या भी दूर हो जाती है। प्राचीन ग्रंथों में भी गुलकंद का वर्णन मिलता है, जिसमें इसकेे गुणों की चर्चा की गई है।
gulkand recipe without sunlight: मानव शरीर के पित्त रोग को ठीक करने के लिए गुलकंद का प्रयोग किया जाता है। इसका उल्लेख आयुर्वेद में भी मिलता है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ दीक्षा भवसार ने इंस्टाग्राम पर गुलकंद के फायदे के बारे में बताया है। गुलकंद (gulkand recipe in hindi) बेहद स्वादिष्ट आयुर्वेदिक टॉनिक है। इसमें गुण मौजूद होते हैं जो शरीर में पित्त दोष को सही करने में लाभकारी हैं। आयुर्वेद के मुताबिक जानते हैं गुलकंद के कौन-कौन से फायदे हैं। गुलकंद में एंटीऑक्सीडेंट्स पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो एनर्जी बूस्टर होता है।
ये भी पढ़ें : यूरिक एसिड बढ़ने का कारण, लक्षण और इसको कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
ये भी पढ़ें : यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल करने के लिए क्या करें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.