Hindi News / Health / Homemade Beetroot Lip Balm

घर पर बनाए होममेड चुकंदर लिप बाम

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Lips Care): ठंड के मौसम में होंठों का सूखना या फटना आम बात है. कई बार होंठ इतने फट जाते है की खून आने लगता है,जिससे बचने  के लिए आप बाजार में लिपबाम समेत ऐसे कई प्रोडक्ट्स लाते हैं. मगर, कैमिकल्स से भरें ये लिप बाम होंठों को काला बना देते हैं. हालांकि […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Lips Care): ठंड के मौसम में होंठों का सूखना या फटना आम बात है. कई बार होंठ इतने फट जाते है की खून आने लगता है,जिससे बचने  के लिए आप बाजार में लिपबाम समेत ऐसे कई प्रोडक्ट्स लाते हैं.

मगर, कैमिकल्स से भरें ये लिप बाम होंठों को काला बना देते हैं. हालांकि इनसे कहीं बेहतर है कि नेचुरल लिप बाम का इस्तेमाल किया जाए.ऐसे में आज हम आपको घर पर ही चुकंदर लिप बाम बनाने का आसान तरीका बताएंगे. यह लिप बाम फटे होंठों की समस्या के साथ-साथ मुलायम, कोमल और गुलाबी भी बनाएगा.

500 पहुंचे शुगर लेवल को भी तेजी से कंट्रोल कर सकती है ये ग्रीन चटनी, बस कैसे लेना है और किस समय लेना इसका रखना होगा ख़ास ध्यान!

चुकंदर  लिप बाम (PC: punjabkesari)

चुकंदर  लिप बाम बनाने का तरीका

चुकंदर लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक चुकंदर को छीलकर पीस के जूस निकाल लें.फिर इस जूस को छलनी या कपड़े की मदद से छान के अच्छी तरह से उबाल कर ठंडा कर लें. फिर इस जूस मे एलोवेरा जेल, नारियल का तेल डाल के एक कंटेनर में स्टोर करें .

इस चुकंदर लिप बाम को फ्रिज में रखके आप एक महीने तक इस्तेमाल कर सकते है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, इंडिया न्यूज इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Also Read: बिल split के लिए अब नहीं पड़ेगी कैलकुलेटर की जरूरत, UPI ऐप्स से करें बिल split

Tags:

Skin Care
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue