How can the difference between calendar age and age be अक्सर हम अपनी उम्र की गणना कैलेंडर या साल से करते हैं। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारे बीमारियों से घिरने की संभावनाएं भी बढ़ती जाती है। वहीं जब हमारी उम्र कम होती है तो हमारे कम बीमार होने आशंका होती है। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और बक इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन एजिंग ने एक ऐसा ब्ल्ड टेस्ट खोज निकाला है, जिससे किसी भी इंसान की कैलेंडर एज यानी वर्ष के अनुसार उम्र और आईएज में अंतर किया जा सकेगा।
साइंटिस्टों के मुताबिक आईएज का मतलब यहां किसी भी व्यक्ति की पुरानी बीमारी से है, जैसे इनफ्लमेशन (सूजन-जलन), दर्द, हार्ट संबंधी रोग और डायबिटीज आदि। इस अनोखे ब्लड टेस्ट से साइंटिस्ट ब्लड में मौजूद कायटोकीन्स और इम्यून सिस्टम प्रोटीन की स्टडी करते हैं।
(How can the difference between calendar age and age be)
यदि ब्लड टेस्ट के बाद किसी व्यक्ति की कैलेंडर एज 45 साल और आईऐज 65 साल आंकी जाती है, तो ये साबित होता है कि उस व्यक्ति का शरीर 20 साल ज्यादा बूढ़ा है। ऐसा उस व्यक्ति के शरीर में इनफ्लमेशन यानी पुरानी बीमारियों के कारण हो रहा है। उस व्यक्ति को ज्यादा सवाधानी बरतने की जरूरत है। संबंधित व्यक्ति को हार्ट की बीमारियों और टाइप टू डायबिटीज के प्रति और अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रो.नाजिश सैयद ने बताया है कि हम सभी की उम्र बढ़ रही है और हम मृत्यु की ओर बढ़ते हैं। लेकिन सबसे अहम बात ये है कि किस प्रकार से हमारी उम्र बढ़ती है। नए ब्लड टेस्ट से हमें ये पता चल सकेगा कि हम उम्र बढ़ने के साथ कितना सेहतमंद रह पाते हैं। कैलेंडर एज और आईऐज में अंतर आने पर हमें सावधान हो जाना चाहिए।
प्रो.नाजिश सैयद का कहना है कि इस स्टडी से पता चला है कि जो लोग स्मोकिंग करते हैं, एक्सारसाइज नहीं करते हैं और खानपान में लापरवाही बरतते हैं। उनकी आईऐज बढ़ जाती है। इसलिए हेल्दी रूटीन को फॉलो करें। एक हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाने से इसमें सुधार हो सकता है।
(How can the difference between calendar age and age be)
Read More : Lemon Grass Is Beneficial For Health लेमन ग्रास है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक डांस…
India News (इंडिया न्यूज),CM Meets MPPSC Candidates: इंदौर में एमपीपीएससी अभ्यर्थियों के 70 घंटे तक…
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…