How To Get Rid Of Throat Infection सर्दियों के मौसम ने अपनी एंट्री मार ली है। हालांकि इस खुशनुमा मौसम में अभी ठंडक तो नहीं आई है लेकिन बदलाव हो गए हैं। इस बदलते मौसम में कपड़ों की समस्या हो रही है, दरअसल लोग अभी भी फुल कपड़े नहीं पहन रहे जिस कारण से बीमारियों को बुला रहे हैं।
इस बदलते मौसम में सर्दी जुकाम, बुखार और गले में दर्द होना एक आम सी बात है। गले में दर्द या गले में इंफेक्शन होनाइस मौसम में हर किसी के मुंह से हम सुन ली लेते हैं। कई लोगों को गले की ये समस्याएं काफी छोटी लगती हैं, लेकिन पीड़ा और तकलीफ को वही व्यक्ति समझ सकता है जो इसकी चपेट में हो ऐसी स्थिति में गले में दर्द, जलन और थूक के साथ खून आना जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे यह समस्या की शुरुआत में ही आप कुछ घरेलू उपचार अपनाकर इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
टॉन्सिल की सूजन, गर्दन में लिम्फ नोड्स में सूजन, गले में दर्द और सूजन, कानों में दर्द, बुखार के साथ मांसपेशियों में दर्द, बहती नाक और आंखों से पानी निकलना, थकान और सिर में दर्द।
गले में इंफेक्शन या दर्द होने पर तुरंत ही हल्के गरम नमक के पानी डालें और फिर गरारा करें, ये बहुत फायदेमंद होता है। गरारा गले के दर्द, खराश और खांसी को कम कर सकता है। दरअसल नमक में गजब के एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इस प्रक्रिया को आप एर दिन में कम से कम दो बार जरूर अपनाएं।
हमेशा से ही हल्दी वाले दूध के कई लाभ बताए गए हैं। हल्दी वाले दूध को पीने से गले का दर्द और इंफेक्शन भी दूर हो जाता है। यह गले की सूजन, दर्द और कोल्ड व खांसी का भी इलाज करता है। रोज रात को सोने से पहले गर्म हल्दी वाला दूध पीने से आपको लाभ मिलेगा। सर्दी, जुकाम में आप हर्बल टी का सेवन करके राहत प्राप्त कर सकते हैं। इस चाय को बनाने के लिए आपको 2 टुकड़े अदरक, 2 टुकड़े दालचीनी, 3 से 4 पत्ते तुलसी लें।
(How To Get Rid Of Throat Infection)
इसको अच्छी तरह से पकाकर हल्का गुनगुना होने पर ही पिएं। आप पानी में अदरक, शहद और नींबू के रस का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं। शहद गले की सूजन और खांसी में राहत देने का काम करेगा।
शहद एक हाइपरटोनिक आसमाटिक सूजन को कम करता है। एप्पल साइडर विनेगर की प्रकृति अम्लीय होती है और ये गले में बैक्टीरिया को मार सकता है। आप अपने हर्बल चाय में 1 चम्मच एप्पल साइडर सिरका जोड़ सकते हैं या इसके साथ गार्गल करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
(How To Get Rid Of Throat Infection)
Read Also : Home Remedies To Remove Freckles नाक की झाइयों को दूर करने के घरेलू उपाय
Also Read : PM’s Big Gift to Farmers गुरु नानक जंयती पर किसानों को बड़ी सौगात
India News (इंडिया न्यूज़),National Youth Day 2025: मध्य प्रदेश सरकार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद…
Numerology 8 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और बुधवार है। नवमी…
India News (इंडिया न्यूज), CG Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: असंबद्ध महाकुंभ में आज बुधवार (8 जनवरी) को…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: देशभर में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के मामलों के बढ़ने…