संबंधित खबरें
रीढ़ से लीक होने लगता 'हड्डियों का पानी'…कुछ दिन का मेहमान रह जाता है इंसान, Saif Ali Khan के साथ भी वही हुआ, जानें कैसे बची जान
आंत की जड़ों में जा चिपकी है गंदगी, बढ़ता ही जा रहा है कचरे का बोझ, कर लिया जो ये उपाय चूस कर बाहर करेगा सारी गंदगी!
लिवर करने लगा है अत्याचार, पेट होगया है बीमार तो आज से ही अपना लें ये देसी उपचार, झट से मिलेगी राहत!
Bladder Health Tips: लंबे समय तक पेशाब को रोके रखना पड़ सकता है जान को भारी…एक नहीं अनगिनत हैं इसके नुकसान, जानें सब कुछ
सावधान! शाकाहारी के नाम पर धड़ल्ले से बिकते हैं ये 7 नॉनवेज फूड आइटम्स, जानकर रह जाएंगे दंग
शाकाहारी या मांसाहारी? आखिर क्या है प्रोटीन के राजा की सच्चाई, आइए जानें अंडे का फंडा
India News (इंडिया न्यूज़), How to Safely Clean Your Ears, दिल्ली: घर में घर में छोटे बच्चों की देखभाल करते समय घर की दादी-नानी कई तरह के टिप्स शेयर करती हैं।बच्चों की देखभाल के पैटर्न का ही एक हिस्सा है मालिश के दौरान उनके कानों में तेल डालना। अक्सर दादी-नानी छोटे बच्चों के कानों में तेल डालती हैं। कानों में तेल डालते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। वरना कानों में तेल डालने से कान का इंफेक्शन भी हो सकता है। अगर आप ये नहीं जानते तो इस लेख पर ध्यान दीजिए।
छोटे बच्चों के कान में तेल नहीं डालना चाहिए। उससे कान का संक्रमण होने का खतरा हो जाता है। दरअसल, तेल में कई तरह के नेचुरल बैक्टीरिया पाए जाते हैं। जो कान के अंदरूनी हिस्से में पहुंचकर इंफेक्शन का खतरा बढ़ा देते हैं। कई बार कान में तेल डालने की वजह से वहां धूल और मिट्टी भी चिपक सकती है। और ये फंगल इंफेक्शन की वजह बन सकती है। How to Safely Clean Your Ears
छोटे बच्चों के कान में तेल डालने से उनके कान के पर्दे को भी नुकसान हो सकता है। तेल कान के पर्दों पर चिपक सकता है। जिससे बच्चों को सुनने में परेशानी हो सकती है। भविष्य में इस तरह की समस्या बहरेपन का कारण भी बन सकती है। साथियों ऐसा ना हो कि आप बच्चे के बेहतर कानों के लिए तेल डालें और वो तेल नुकसानदेह हो जाये।
कान में तेल डालने से तेल नमी को बढ़ाती है। कानों में जब नमी रहती है तो वहां गंदगी, धूल और बैक्टीरिया के जमा होने का खतरा ज्यादा रहता है। जब कानों में बैक्टीरिया ज्यादा जमा होंगे तो ये पस बन बन सकते हैं।
बच्चों के कान में तेल डालना भी जरूरी है। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि बच्चों के कान में कौन सा तेल डालना चाहिए। ताकि उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान ना हो। वैसे तो बच्चों के कान में तेल नहीं डालना चाहिए। अगर कोई दादी-नानी के नुस्खों को आजमाते हुए बच्चों के कानों में तेल डालना चाहता है तो वह ऑलिव ऑयल ट्राई कर सकता है। ऑलिव ऑयल के अलावा बच्चों के कानों में कोई और तेल डालने से इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। How to Safely Clean Your Ears
Thalapathy Vijay की कार पर हुआ हमला, पॉलिटिकल एंट्री से गरमाया माहौल
बच्चों के कान में ऑलिव ऑयल डालते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। उसके लिए आपको बच्चों के कानों में हमेशा रूम टेम्परेचर वाला ही तेल डालना चाहिए।और जो बच्चे ज्यादा छोटे हैं उनके कानों में तेल डालने से बचना चाहिए। और सबसे जरूरी बात कि बच्चों के कान की सफाई के लिए कॉटन बॉल वाली स्टिक का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर छोटे बच्चों के कानों में किसी भी तरह का तेल डाला गया तो उनके कानों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में बच्चों के कानों की देखभाल के लिए आप ऑलिव ऑयल ही इस्तेमाल करें। साथ ही इस तेल को डालते समय सावधानी जरूर बरतें।
WRITTEN BY PRASHANT PRATAP SINGH
Varun-Samantha ने Karan के साथ की ऐसी हरकत की हैरान हुए फैंस, हालात पर दुखी हुए फिल्ममेकर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.