संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
How To Strengthen Immunity System कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से लोग अपने इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक करने की ओर काफी सचेत हो गए हैं। इम्यूनिटी ही कोरोना से बचने का एक अहम हथियार माना जा रहा है। इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
आप अपने खान-पान में कुछ बदलाव करके इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं।
इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक करने के लोग तरह की चीजों का सेवन कर रहे हैं। कोरोना की दस्तक के बाद यह काफी अहम भी हो गया है। आंवला और सहजन की पत्तियों का ड्रिंक इम्यूनिटी बढ़ाने में काफी सहायक है। आंवला में विटामिन सी और सहजन की पत्तियों में एंटीआॅक्सीडेंट काफी मात्रा में मौजूद होते हैं।
सहजन की पत्तियों और आंवला खून को साफ करता है। इससे आयरन प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। शरीर में आयरन की मात्रा सही होने से इम्यूनिटी सिस्टम भी ठीक होता है। आप इसके साथ पोदीना या धनिया की पत्ती भी मिला सकते हैं। इससे इम्यूनिटी तो ठीक होती ही है साथ ही अन्य संक्रमणों से लड़ने की ताकत भी मिलती है।
इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए एक्सरसाइज का अहम रोल है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रोज कम से कम एक घंटे का समय एक्सरसाइज को जरुर दें। एक्सरसाइज करने हमारे फेफड़े भी मजबूत होते हैं और सांस संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं।
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हमें रोजना या हफ्ते में कम से कम तीन का काढ़ा जरूर पीना चाहिए। आप काली मिर्च, अदरक, इलायची का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। इससे इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक करने में सहायता मिलती है। साथ ही काफी खांसी, कफ, जुकाम जैसी बीमारियों को भी भगाने का काम करता है।
(How To Strengthen Immunity System)
Read Also : Bukhar Thik karne ke upaay नहीं उतर रहा बुखार तो ये 5 चीजों आप के लिए है लाभकारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.