How To Take Care Of Skin In Winter Season सर्दी में आपने देखा होगा कि स्किन से सम्बंधित कई प्राब्लमस बढ़ जाती है। कई बार त्वचा बहुत रूखी होने लगती है। यदि हाथों की त्वचा की बात की जाए तो हाथों की त्वचा बेजान हो जाती है। रूखी-रूखी रहने लगती है। त्वचा में खिंचाव होने के कारण इचिंग होने लगती है और जब रूखापन अधिक होने लगता है तो त्वचा में स्क्रैच पड़ने लगते हैं। इस वक्त शरीर व त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। सूर्य की अल्ट्रावायलट किरणों से झांइयां, टैनिंग जैसी समस्याएं पैदा होती हैं।
इसलिए जब भी धूप का आनंद लेना हो, तो एस.पी.एफ. 15 से 30 तक कोई भी लोशन बॉडी पर लगा लें और सीधी पड़ने वाली सूर्य की किरणों से बचें। सर्दियों में सी.टी.एम. यानी क्लींजिंग, टोनिंग एवं मौइश्चराइजिंग को अपने दैनिक क्रियाकलाप में अवश्य शामिल करें। क्लींजिंग जहां डस्ट, पसीने और गंदगी को रिमूव करता है, वहीं टोनर आप की स्किन के पी.एच. को बैलैंस करता है। माइश्चराइजर त्वचा के रूखेपन को खत्म करने में सहायक होता है।
फिगारो या बादाम का तेल बॉडी मसाज में इस्तेमाल करें। इस में लैवेंडर आयल, रोज आयल एवं वीटजर्म आयल की 4-4 बूंदें मिला कर रखें। नहाने के बाद पूरी बौडी में विंटर केयर या बॉडी लोशन इस्तेमाल करें। कोल्ड क्रीम या आयल बेस्ड क्रीम का उपयोग चेहरे के लिए करें। अगर आप विटामिन ई युक्त क्रीम का उपयोग करती हैं, तो यह त्वचा को पोषण देने का कार्य करेगी।
सर्दी में हाथों एवं पैरों की नियमित देखभाल करें। पैरों के लिए किसी अच्छी कंपनी की फुट क्रीम यूज करें। माह में 1 बार पार्लर जा कर पैडिक्योर अवश्य कराएं ताकि नेल्स की डैड स्किन रिमूव हो सके और फटी एड़ियों का भी ट्रीटमैंट किया जा सके। पैराफिन वैक्स से आप घर में ही अपनी फटी एड़ियों का इलाज स्वयं कर सकती हैं। गरम पैराफिन वैक्स फटी एड़ियों में भर कर 10-15 मिनट रखने से एड़ियां सौफ्ट हो जाती हैं। ग्लिसरीन में नीबू एवं रोज वाटर मिला कर शीशी में भर के रख लें। हफ्ते में 2 बार इसे चेहरे पर लगाएं।
होंठों को फटने से बचाने के लिए लिपबाम का इस्तेमाल करें। गुलाब की पंखुड़ियों को भी पीस कर इन में मिला सकती हैं। यह होंठों को कालेपन से बचाता है।
(How To Take Care Of Skin In Winter Season)
Read More : Lemon Grass Is Beneficial For Health लेमन ग्रास है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…