Hindi News / Health / If You Are Troubled By Hair Fall In Winter Then Definitely Try This Diy Hair Tonic

विंटर में हेयर फॉल से है परेशान तो जरुर ट्राई करें ये DIY हेयर टॉनिक, बालों के गिरने की समस्‍या होगी दूर

DIY Hair Tonic: विंटर आते ही बालों को लेकर कईं तरह की समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं। फिर चाहें बालों में डैंड्रफ की समस्‍या हो या ड्राइनेस की। यही नहीं, इन वजहों से बाल कमजोर होकर गिरने भी लगते हैं। इन सारी समस्‍याओं को अगर आप किसी कैमिकलयुक्‍त प्रोडक्‍ट के इस्‍तेमाल से ठीक करने का […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

DIY Hair Tonic: विंटर आते ही बालों को लेकर कईं तरह की समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं। फिर चाहें बालों में डैंड्रफ की समस्‍या हो या ड्राइनेस की। यही नहीं, इन वजहों से बाल कमजोर होकर गिरने भी लगते हैं। इन सारी समस्‍याओं को अगर आप किसी कैमिकलयुक्‍त प्रोडक्‍ट के इस्‍तेमाल से ठीक करने का प्रयास करें तो कईं अन्‍य समस्‍याएं भी शुरू हो जाती हैं। अब ऐसे में कुछ घरेलू नुस्‍खे हैं, जो दादी-नानी के जमाने से ही काफी फायदेमंद हैं और उनके घने काले बाल का राज भी हैं। यहां हम आपको बताते हैं कि आप घर पर अपना हेयर टॉनिक किस तरह बना सकते हैं और विंटर में बालों के गिरने की समस्‍या का दूर कर सकते हैं।

आंवला मेथी हेयर टॉनिक

बनाने की विधि

10 रूपय में हर दुकान में मिलने वाली ये चीज खा रही हैं आपके बाल, जाने टेस्ट के चक्कर में कैसे लोग हो रहे हैं गंजे?

DIY Hair Tonic

एक कटोरी में 20 ग्राम सूखा हुआ आंवला, 3 चम्मच मेथी दाना और 10 ग्राम शिकाकाई लें। अब इसमें दो गिलास पानी डालकर रातभर छोड़ दें। सुबह धीमी आंच पर उबालें। जब पानी आधा हो जाए तो इसे छानकर ठण्डा कर दें। पानी को किसी स्प्रे बोतल में रखकर स्टोर कर लें।

इस तरह करें इस्तेमाल

आप इसे शैंम्पू करने के बाद बालों की जड़ों में स्प्रे करें और मालिश करें। एक घंटे बाद बाल को अच्‍छी तरह से धो लें।

इसके फायदें

आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस पाया जाता है जो बालों को हेल्‍दी और मजबूत बनाने का काम करता है। जबकि मेथी आयरन और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण भी होते हैं जो बालों की जड़ों को संक्रमण से बचा सकता है। शिकाकाई एक अच्‍छा एंटीऑक्‍सीडेंट है, जो बालों को हेल्‍दी रखने में मदद करता है।

प्याज और कढ़ी पत्ता का हेयर टॉनिक

बनाने की विधि

एक बर्तन में 2 गिलास पानी उबालें और उसमें 2 कटा प्याज, 3 चम्मच मेथी दाना, 3 चम्मच कलौंजी और दो मुट्ठी करी पत्त्‍ता डालें। जब पानी आधा हो जाए तो इसे छानकर ठंडा करें और स्‍प्रे बोतल में रखें।

इस्तेमाल का तरीका

आप इसे भी शैंपू करने के बाद 1 घंटे के लिए बालों में लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें। आप इसे हेयर ऑयल की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

इसके फायदें

प्याज का रस बालों का झड़ना रोकता है। इसमें मौजूद सल्फर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों को काला रखता है। कलौंजी में एंटी-फंगल, एंटी इंफ्लामेंटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी ओक्सिडेंट गुण होते हैं जो सिर में खुजली, डैंड्रफ, ड्राइनेस को दूर करता है। करी पत्ते बालों को मजबूत बनाते हैं और झड़ने से रोकते हैं।

Tags:

Hair Carehair growthwinter hair careहेयर केयर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue