Hindi News / Health / Ignoring Urine Infection Can Be Dangerous For You Know How To Prevent It

यूरिन इंफेक्शन पर ध्यान न देना आपके लिए हो सकता है खतरनाक, जानें कैसे करें बचाव

यूरिन इंफेक्शन पर ध्यान न देना आपके लिए हो सकता है खतरनाक, जानें कैसे करें बचाव। Ignoring urine infection can be dangerous for your stomach know how to prevent it-IndiaNews

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Urine infection: यूरिन करते समय होने वाले जलन के कई कारण हो सकती है। कई बार यह यूटीआई यानी ‘यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन’ (UTI) की वजह से भी ऐसा हो सकता है। आजकल भागदौड़ वाली लाइफ में यूरिन इंफेक्शन होना एक आम समस्या है। लेकिन यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा होता है। हालांकि इसके पीछे का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन कई शोधों में यह साबित हो चुका है कि इससे मूत्र मार्ग में संक्रमण होता है। यह हर्पीज वायरस या फंगस बैक्टीरिया की वजह से हो सकता है। यीस्ट की वजह से भी यूटीआई हो सकता है। अगर इसका समय रहते इलाज न किया जाए तो यह किडनी और गर्भाशय में संक्रमण का कारण भी बन सकता है।

किसी भी उम्र में हो सकती है यूटीआई इंफेक्शन

यह इंफेक्शन किसी भी उम्र में हो सकता है। लेकिन यह बीमारी बच्चों की तुलना में बड़े लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है। यह इंफेक्शन 7-15 दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन अगर आपको बार-बार इस तरह की गंभीर समस्या हो रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ताकि सही समय पर इसका इलाज हो सके।

यूरिन इंफेक्शन पर ध्यान न देना आपके लिए हो सकता है खतरनाक, जानें कैसे करें बचाव

urine infection

यूटीआई इंफेक्शन के लक्षण

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से पेशाब करते समय जलन होती है। इसके साथ ही पेशाब का रंग गहरा होता है और उसमें से बहुत बदबू भी आती है। इतना ही नहीं, बार-बार पेशाब आना और पेशाब की मात्रा में अचानक कमी आना इस बीमारी के लक्षण हैं। महिलाओं को पेल्विस (पेट के निचले हिस्से) में खतरनाक दर्द होने लगता है। वहीं पुरुषों के मलाशय में दर्द होना इस बीमारी का गंभीर लक्षण है। वहीं अगर यह संक्रमण गंभीर रूप में बढ़ जाए तो इससे बुखार, उल्टी, जी मिचलाना और कमर दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Yoga for Good Memory: याददाश्त को मजबूत करने के लिए करें ये योगासन, मेमोरी होगी बूस्ट

बार-बार यूरिनरी इंफेक्शन होने के कारण

यूटीआई इंफेक्शन के पीछे बैक्टीरिया की वजह होती है। इसलिए लोग अक्सर पर्सनल हाइजीन की बात करते हैं। अगर आप साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं तो इस बीमारी के होने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है। पीरियड्स के दौरान टैम्पोन या सैनिटरी पैड का अजीबोगरीब इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा डायबिटीज, प्रेग्नेंसी के दौरान एंटीबायोटिक्स का ज्यादा इस्तेमाल,कमजोर इम्युनिटी, पानी की कमी,स्टोन की समस्या भी यूटीआई बीमारी को बढ़ावा दे सकती है।

कैसे करें इसका बचाव

यूरिनरी इंफेक्शन से बचना है तो पर्सनल हाइजीन का खास ख्याल ध्यान रखें। सूती और हल्के कपड़े पहनें। बहुत टाइट कपड़े न पहनने से बचना चाहिए। महिलाओं को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्हें ज्यादा पानी पीना चाहिए। पानी मानव शरीर के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि पानी की कमी से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।

Type 2 Diabetes: डायबिटीज के मरीजों की कितनी होती है लाइफ? अगर 30 साल की उम्र में हुआ तो…

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Tags:

India newslatest india newsnews indiaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT