संबंधित खबरें
फैटी लिवर ने जीना कर दिया है हराम, दर्द झेलना बन गया है आफत, घर बैठे ऐसे करें मिनटों में पहचान
शिलाजीत की भी बाप है ये लकड़ी जैसी दिखने वाली देसी चीज, मात्र एक डंडी देती है 10 घोड़ों जितनी ताकत!
रात को तलवों पर करके सोएं इस चमत्कारी तेल की मालिश, सुबह उठते ही दिखाएगा अपना ऐसा कमाल कि उड़ा देगा आपके होश!
हार्ट ब्लॉक होने से पहले शरीर में दीखते हैं ये 3 लक्षण, दिल बंद होने से पहले ऐसे करें पहचान
नॉनवेज से भी ज्यादा प्रोटीन, लोहा-लाट बनाना चाहते हैं हड्डियां! इन 5 फूड्स का कर लें सेवन, भरपूर मिलेंगे फायदे
हार्ट अटैक से करना चाहते है अपने शरीर का बचाव? रोज डाइट में एड कर लें ये 5 काम, शरीर को छू भी नहीं सकेगी हार्ट डिसीज़!
Impact Of Social Media On Mental Health ऑनलाइन होना जुड़ने, सीखने और महत्वपूर्ण फीड को शेयर करने का शानदार अवसर उपलब्ध कराता है, लेकिन उसके साथ कुछ चुनौतियां भी आती हैं। क्या आपने कभी गौर किया है कि आप बिना सोचे समझे एक दिन में सोशल मीडिया पर कितना समय बिताते हैं? जागने के बाद, बिस्तर पर जाने से पहले, खाने के दौरान या मेट्रो और गाड़ी में सफर करते हुए आप फौरन सोशल मीडिया अकाउंट ये देखने के लिए खोलते हैं कि नया क्या है।
(Impact Of Social Media On Mental Health)
बिना अंदाजा लगाएं कि सूचना से अपडेट रहने की आदत मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव डालती है। मनोवैज्ञानिक के मुताबिक सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से सोशल मीडिया की लत लग सकती है, जो इन दिनों मानसिक स्वास्थ्य की आम समस्या हो गई है।
सोशल मीडिया की तरफ लोगों के जाने का मुख्य कारण कमेंट्स, शेयर की शक्ल में मिलनेवाली तत्काल मान्यता है। इससे शरीर में डोपामाइन के नाम से जाना जाने वाला हैप्पी हार्मोन जारी होता है, जो लोगों को बार-बार सोशल मीडिया की तरफ ले जाने को प्रेरित करता है।
सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिताने से भी आसपास की वास्तविकता, जिंदगी और आत्मसम्मान का विचार प्रभावित होता है। हालांकि, हो सकता है आपको शुरू में न लगे कि ये कैसे प्रभावित कर रहा है, लेकिन समय के साथ उससे चिंता के विकार, डिप्रेशन, आत्मसम्मान और बेकाबू भावनात्मक व्यवहार की समस्याएं हो सकती हैं।
सोशल मीडिया के आदी लोगों को ज्यादातर समय एहसास नहीं होता है कि उस पर उनका कितना समय खर्च हो रहा है या कैसे सोशल मीडिया उनकी जिंदगी को प्रभावित कर रहा है।
मानसिक सेहत में सुधार लाने के लिए उपाय करने में देर नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया के इस्तेमाल को कम कर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक किया जा सकता है। उसके अलावा, इससे आपको दूसरी गतिविधियों में शामिल होने का समय भी मिलता है। इस बात को समझना जरूरी है कि सोशल मीडिया पर आने वाला फीडबैक वास्तविक नहीं होता है।
दूसरे उपाय के तौर पर आप नए शौक की तलाश कर सकते हैं। आप ऐसी गतिविधि या शौक को अपनाएं जिसमें स्क्रीन टाइम शामिल न हो यानी उसमें आपको मोबाइल के इस्तेमाल न करना पड़ें। सोशल मीडिया के इस्तेमाल में कटौती लाने की खातिर आप मेडिटेशन कर सकते हैं।
मेडिटेशन आपके दिमाग को शांत रखने में मदद कर सकता है। अगर स्थिति बेकाबू होती है या आप अपने स्क्रीन टाइम को कम करने में सक्षम नहीं पाते हैं, तो प्रोफेशनल की मदद से छुटकारा पाने की कोशिश करें। सही समय पर मदद लेना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा हो सकता है।
(Impact Of Social Media On Mental Health)
Read also: Health Tips हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.