संबंधित खबरें
कहीं आप भी तो रोज नहीं खाते हैं रोज पत्तागोभी, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, जानिए न्यूरोलॉजिस्ट से बचने का आसान तरीका
30 साल पुरानी Blood Pressure की बीमारी को मात्र 15 दिन में ठीक कर देगा ये एक देसी उपाय, 2 महीने में तो शरीर हो जाएगा हर रोग से मुक्त
6 दिनों के अंदर जड़ से खत्म हो जाएगा बवासीर, जो कर लिया इन 2 चीजों का सेवन, जिंदगीभर के लिए पाइल्स से मिल जाएगा छुटकारा!
क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!
इन 5 कारणों से सिकुड़ जाता है मर्दों का लिंग, अगर समय रहते हो गए सचेत तो वैवाहिक जीवन में पाएंगे चरम सुख
Makeup Side Effects: रोजाना मेकअप करने से होते हैं ये नुकसान, उम्र से पहले आ जाएंगी झुर्रियां
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : चीन में कोरोना के मामले लाखों-करोड़ों की संख्या में तेजी से बढ़े हैं। कोरोना के नए वैरियंट से पूरी दुनिया डरी हुई है। भारत सरकार ने अस्पतालों में तैयारियां की परख के लिए मॉक ड्रिल किया है। स्वास्थ्य विभाग बचे हुए लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि बूस्टर लगवाने में लोग काफी कम रुचि ले रहे हैं। इस बीच, भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की तरफ से कोविड-19 की दूसरी बूस्टर डोज लगाने की मांग की गई है। जी हां, IMA की केरल शाखा ने सरकार से अपील की है कि वह कम से कम स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और ज्यादा जोखिम वाले समूहों के लिए कोरोना की दूसरी बूस्टर डोज देने पर विचार करे। आईएमए के राज्य सचिव एके रवि कुमार ने कहा, ‘वैसे, बहुत से लोगों को संक्रमण हो चुका होगा और इम्युनिटी बढ़ गई होगी लेकिन केस अचानक बढ़ने पर ज्यादा लोगों को खतरा बना रहेगा।’
उन्होंने कहा कि आगे कोरोना की एक और लहर आती है तो हम बड़ी संख्या में मामले देख सकते हैं और जोखिम ज्यादा होगा। ऐसे समय में यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि किन देशों में दूसरी बूस्टर डोज की मंजूरी दी गई है। इजरायल, अमेरिका, स्वीडन, डेनमार्क, हंगरी, कंबोडिया, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया में अलग-अलग शर्तों के साथ सुरक्षा के विशेष उपाय किए गए हैं और दूसरी बूस्टर डोज लगाई गई है। आपको बता दें, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, लगभग 22.35 करोड़ एहतियाती खुराक दी गई है, जो तीसरी खुराक के लिए पात्र कुल जनसंख्या का 27 प्रतिशत है।
रवि कुमार ने तर्क रखा कि स्वास्थ्यकर्मियों और वर्करों को आखिरी डोज लिए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। प्रतिरोधक क्षमता अब कम हो गई होगी। ऐसे में बिना शक चौथी प्रिकॉशनरी डोज की जरूरत है, जिससे वायरस के खिलाफ ज्यादा एंटीबॉडीज विकसित की जा सके।
वहीँ, वायरोलॉजिस्ट टी जैकब जॉन ने कहा कि बूस्टर वैक्सीन लगाने से लाभ यह होगा कि लोगों में भरोसा पैदा होगा कि वह मरेंगे नहीं या आईसीयू में भर्ती करने की नौबत नहीं आएगी। दरअसल, एक्सपर्ट की चिंता यह है कि चीन में फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट इम्युनिटी को चकमा देकर व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। ऐसे में इम्युनिटी के स्तर को ज्यादा रखने के लिए दूसरे बूस्टर की जरूरत महसूस की जा रही है।
अमेरिका, इजरायल समेत दुनिया के कई देशों ने उच्च-जोखिम और कमजोर लोगों के समूहों के लिए चौथे डोज की मंजूरी दी है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक चौथी डोज देने की सिफारिश नहीं की है। डॉक्टरों का कहना है कि जिन लोगों ने दूसरी या तीसरी डोज नहीं ली है उनके लिए वैक्सीन लगवाना सबसे ज्यादा जरूरी है।
वहीँ, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट के. कोलनडाईसामी ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज लेने वाले ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी कभी न कभी संक्रमित हो चुके होंगे और इससे उनके भीतर नैचरल इम्युनिटी विकसित हो गई होगी। उन्होंने आगे कहा कि सॉर्स-कोव1 के खिलाफ विकसित इम्युनिटी हमारे शरीर में दो दशक बाद भी रहती है और इसलिए अभी दूसरे बूस्टर डोज की सच में जरूरत नहीं है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.