होम / How to Make jaggery kheer on Chhath छठ पर गुड़ की खीर का भोग कैसे बनाएं

How to Make jaggery kheer on Chhath छठ पर गुड़ की खीर का भोग कैसे बनाएं

Neelima Sargodha • LAST UPDATED : November 10, 2021, 2:40 pm IST

इंडिया न्यूज, अंबाला:
How to Make jaggery kheer on Chhath : बिहार और यूपी सहित अन्य राज्यों में होने वाली छठ पूजा धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का लोकपर्व है। छठ पर्व के दूसरे दिन महिलाएं खरना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं। खरना में गुड़ और चावल की खीर रसिया बनाकर भोग लगाया जाता है।

छठ पर्व पर सूर्यदेव का पूजन कर उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। खरना का प्रसाद गुड़ की खीर बनाने के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं। इसके लिए आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे का प्रयोग किया जाता है।

खरना प्रसाद के लिए दूध, चावल और गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। खरना प्रसाद को लेकर यह भी धार्मिक मान्यता है कि इस प्रसाद को खाने वाले लोगों को त्वचा संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं। अगर आप भी पहली बार छठ पूजा कर रहे हैं और अब तक खरना प्रसाद नहीं बनाया है तो हम इसे बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर खरना प्रसाद की गूड़ की खीर ह्यरसियाह्ण को आसानी से तैयार किया जा सकता है।

गुड़ की खीर की सामग्री (How to Make jaggery kheer on Chhath)

चावल: 1/2 किलो
दूध फुल क्रीम: 1 लीटर
गुड़ कुटा: 3/4 कप
बादाम: 10
काजू: 10
इलायची: 6
किशमिश: 2 टेबल स्पून

गुड़ की खीर बनाने की विधि (How to Make jaggery kheer on Chhath)

गुड़ की खीर रसिया बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें और उसमें दूध डालकर उसे उबाल लें। इस दौरान सूखे मेवों को बारीक टुकड़ों में काटकर अलग रख लें। अब आधा कप चावल लें और उन्हें 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इस बीच दूध में उबाल आ जाए तो उसमें चावल को डाल दें।

अब दूध को चम्मच की मदद से चलाते रहें जिससे वह जल न जाए। तब तक ऐसा करें जब तक खीर में उबाल न आ जाए। जब उबाल आ जाए तो गैस की फ्लेम को धीमी कर दें। इस हर दो मिनट में चलाते रहें वर्ना खीर के बर्तन के तले पर चिपकने का डर बना रहेगा।

गैस की फ्लेम को करना होगा बंद (How to Make jaggery kheer on Chhath)

अब एक अन्य बर्तन लें और उसमें आधा कप पानी और गुड़ को डालकर गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। जब पानी में गुड़ पूरी तरह से घुल जाए तो गैस की फ्लेम को बंद कर दें। इस दौरान दूध में डले चावल को चेक करें। जब वह पूरी तरह से मुलायम हो जाए तो उसमें सूखे मेवे काजू, बादाम, किशमिश को डाले दें।

इन्हें खीर में अच्छी तरह से मिक्स करें। उसके बाद ऊपर से इलायची पाउडर डाल दें। अब खीर को ठंडा होने दें, उसके बाद गुड़ का घोल पहले छलनी से छान लें और फिर उसे खीर में मिला दें। इस तरह भोग के लिए गुड़-चावल की खीर बनकर तैयार हो गई है।

READ ALSO : Start a business and earn Rs4000 to Rs5000 per day बिजनेस करें शुरू कमाए रोजाना 4000 से 5000

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

US Elections 2024: चीन कर रहा आगामी अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास, बीजिंग में एंटनी ब्लिंकन का दावा -India News
US TikTok Ban: टिकटॉक के जनरल काउंसल छोड़ेंगे पद, अमेरिकी कानून से लड़ने पर करेंगे ध्यान केंद्रित -India News
Shahnawaz Hussain: पिछड़े वर्ग में मुस्लिमों को जानबूझकर शामिल किया गया, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का दावा -India News
Jairam Ramesh: ‘कांग्रेस वीवीपैट के अधिक से अधिक उपयोग पर अभियान जारी रखेगी’, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी -India News
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशियों के लिए आज का दिन लाभकारी, मिलेगी बड़ी खुशखबरी- Indianews
Lok Sabha Election: राजस्थान में दूसरे चरण में 64.6% मतदान दर्ज, बाड़मेर में सबसे अधिक 74.25% वोटिंग- Indianews
PM Modi Road Show: बरेली में पीएम मोदी ने किया रोड शो, सीएम योगी भी रहे मौजूद -India News
ADVERTISEMENT