संबंधित खबरें
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
300 पार पहुंचे शुगर को भी मात्र 5 दिन में बैलेंस कर देती है ये पीली सी सस्ती चीज…शरीर को देती है इतने फायदे की उंगलियों पर भी न पाए गिन?
कैंसर-हार्ट की दिक्कत और ना जानें कितनी बिमारियों का खात्मा कर देती है रम, बस आना चाहिए पीने का सही तरीका!
Many types of problems empty stomach
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। सभी मानते हैं कि सुबह-सुबह खाली पेट रहने से कई प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं। खाली पेट रहने से कई प्रकार की बीमारियां हमें घेरने लगती हैं। माना जाता है कि सुबह-सुबह खाली पेट रहने से कई लोगों को एसिडिटी, पेट दर्द, उल्टी और ब्लड शुगर की समस्या होती है। ऐसे में कई लोग अपनी भूख को शांत करने के लिए सुबह-सुबह ऐसी चीजें खा लेते हैं, जिससे कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती है, तो चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जो खाली पेट बिल्कुल भी नहीं खानी चाहिए।
अगर सुबह-सुबह आप खाली पेट शराब पीएंगे तो आपकी सेहत बिगड़ सकती है। माना जाता है कि खाली पेट शराब पीने से ये आपकी ब्लड स्ट्रीम में जाता है। ऐसे में ये पूरे शरीर में फैलता है और इससे ब्लड वेसल्स फैल जाती हैं। इससे हमारी पल्स रेट गिरने की संभावना होती है, ऐसे में आपको किडनी, लंग्स, लिवर में दिक्कत हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप खाली पेट कभी शराब न पीएं।
AlsO Read: भांग का नशा उतारने के सारे तरीके हो गए हैं फेल? घर में रखा अखबार आएगा काम
भूल से भी खाली पेट न करें शॉपिंग : इसके अलावा खाली पेट कभी शॉपिंग नहीं करनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खाली पेट होने से हम ज्यादा सामान खरीद लेते हैं। इसलिए कोशिश करें कि खाली पेट शॉपिंग कभी न करें।
खाली पेट कॉफी को कहें न : कई लोगों को आपने देखा होगा कि सुबह-सुबह खाली पेट होने पर ज्यादातर लोग कॉफी पीना शुरू कर देते हैं। अगर आप खाली पेट कॉफी या चाय पीएंगे तो आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
Also Read: Delhi MCD Elections : चुनाव टालने के केंद्र सुझाव पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची आदमी पार्टी पाटी
खाली पेट च्युइंगम चबाने के नुकसान : ज्यादातर लोग खाली पेट च्युइंगम भी चबाते हैं। अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो आपको तुरंत च्युइंगम चबाने की आदत को बदलना होगा। क्योंकि खाली पेट च्युइंगम चबाने से हमारे पेट में डाइजेस्टिव एसिड बनने लगते हैं। ये डाइजेस्टिव एसिड खाली पेट में एसिडिटी से लेकर अल्सर तक कई समस्याएं पैदा कर सकते हैं, इसलिए ये बेहतर होगा कि आप खाली पेट में च्युइंगम न चबाएं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.