Hindi News / Health / Mix A Few Drops Of These Oils In Bath Water To Remove Dryness In The Winter Season

सर्दियों के मौसम में ड्रायनेस को दूर करने के लिए नहाने के पानी में मिलाएं इन ऑयल्स की कुछ बूंदें

Winter Shower Tips: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही इन सर्दियों में कईं सारी प्रॉब्लम्स की भी शुरुआत हो जाती है, जिसमें से एक है ड्रायनेस। जिसके चलते शरीर में बहुत तेज खुजली होती है और स्किन फटने भी लगती है। जिसमें खून निकलने के साथ तेज दर्द भी होता है। समय रहते […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Winter Shower Tips: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही इन सर्दियों में कईं सारी प्रॉब्लम्स की भी शुरुआत हो जाती है, जिसमें से एक है ड्रायनेस। जिसके चलते शरीर में बहुत तेज खुजली होती है और स्किन फटने भी लगती है। जिसमें खून निकलने के साथ तेज दर्द भी होता है। समय रहते इसका इलाज न करने पर प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

वैसे तो इसका इलाज है नहाने के बाद बॉडी को अच्छी तरह से मॉयस्चराइज करना, सोने से पहले ड्राय स्किन पर क्रीम लगाकर उसे अच्छी तरह से कवर कर लेना, लेकिन एक और तरीका है जिससे आप ड्राय स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और वो है नहाने का ये तरीका।

हर साल 33 घंटे तक घटती नजर आएगी इंसानो की नींद…नेचर कम्युनिकेशंस की इस ताजा रिपोर्ट किया हर आदमी को सन्न, जानें वजह?

Winter Shower Oils.

जी हां, नहाने के पानी में अगर आप यहां बताए जा रहे इन ऑयल्स की कुछ बूंदें मिक्स कर लें, तो इससे काफी हद तक ड्रायनेस से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानें इन ऑयल्स के बारें में जानकारी।

नारियल तेल

नारियल का तेल बहुत ही अच्छा और असरदार उपाय है ड्रायनेस की समस्या से छुटकारा पाने का। नहाने के बाद इसे बॉडी पर लगाना काफी फायदेमंद होता ही है, लेकिन इसके साथ ही साथ पानी में मिलाकर नहाना भी। कोकोनट ऑयल त्वचा को नमी देता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड्स फटी स्किन की समस्या दूर करते हैं।

बादाम का तेल

बादाम का तेल भी स्किन को नॉरिश और रिपेयर करने का काम करता है। ड्राय स्किन की समस्या से परेशान लोगों को तो इसका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। गुनगुने पानी में इस तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इससे नहाएं। ये न सिर्फ स्किन को सॉफ्ट रखता है बल्कि इससे स्किन की चमकदार भी बढ़ती है।

लैवेंडर ऑयल

वहीं, एसेंशियल ऑयल्स कईं तरीकों से फायदेमंद होते हैं खासतौर से स्किन और बालों के लिए। इसके अलावा ये मूड को भी अच्छा और लाइट रखते हैं, तो ड्राय स्किन की प्रॉब्लम दूर करने के लिए नहाने के पानी में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर नहाएं। पूरे दिन शरीर से भीनी-भीनी खुशबू आती रहेगी। वैसे ये तेल दर्द या सूजन भी दूर करने में असरदार है।

Tags:

Dry Skinfashion and beautylifestyle hindi newswinter skin care
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue