Hindi News / Health / Mix Lemon Juice In Coffee To Lose Weight It Will Be Beneficial

वजन कम करने के लिए कॉफी में मिलाएं नींबू का रस, होगा फायदा

Black Coffee With Lemon: अपने वजन को कम करने के लिए हम सभी न जाने क्या क्या करते रहते हैं। जहां कुछ लोग पतला होने के लिए कई तरीके की दवाइयों का सेवन करते हैं। तो कुछ लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। जिससे हम सभी अपने शरीर की अनचाही चर्बी को कम कर सकें। लेकिन क्या […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Black Coffee With Lemon: अपने वजन को कम करने के लिए हम सभी न जाने क्या क्या करते रहते हैं। जहां कुछ लोग पतला होने के लिए कई तरीके की दवाइयों का सेवन करते हैं। तो कुछ लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। जिससे हम सभी अपने शरीर की अनचाही चर्बी को कम कर सकें। लेकिन क्या आप ये जानते हैं शरीर से चर्बी को कम करने के लिए आप कॉफ़ी का नियमित सेवन भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉफ़ी में नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपका वजन कम होगा बल्कि आप फिट भी रहेंगे। तो आइये आज हम इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज आपको बताएंगे कि कैसे इसको पीने से अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं।

नियमित रूप से करें सेवन

एक कप गर्म पानी में कॉफ़ी मिला लें। जिसका सेवन दिन में एक्सरसाइज करने से पहले करें। इससे आपको खूब फायदा मिलेगा। इसके अलावा आप वजन कम करने के लिए गर्म पानी में कॉफ़ी मिलाकर उसमे एक चम्मच नींबू का रस भी मिला लें। हालांकि, इसका स्वाद आपको पसंद नहीं आएगा। लेकिन ये आपके शरीर की अनचाही चर्बी को कम करने के लिए बेहद फायदेमंद हैं।

लाख कोशिशों के बाद भी फटे होठों में नहीं आ रहा मुलायमपन…मलाई से लेकर लगा चुके हैं घी तक, हो सकती है ये बड़ी वजह?

Black Coffee With Lemon

वजन कम करने के लिए फायदेमंद है कॉफी

बता दें कि कॉफी में कैफीन, थियोब्रोमाइन, थियोफाइलिन और क्लोरोजेनिक एसिड जैसे जैविक रूप से सक्रिय पदार्थ शामिल हैं। जोकि वजन को कम करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हैं। कॉफी में मौजूद कैफीन आपके सेंट्रल नर्वस सिस्टम को बढ़ाकर आपकी फैट सेल्स को टूटने के लिए दिशा-निर्देश देता है। इसके साथ ही क्लोरोजेनिक एसिड आपके शरीर में कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को रोकने में हेल्प करता हैं। जिसके बाद ये शरीर का फैट तेज़ी से घटाता हैं। वहीं नींबू आपकी बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने में मददगार है। इतना ही नहीं नींबू आपकी पाचन क्रिया को और ज्यादा मजबूत भी बनाता हैं।

Also Read: कोरोना से बचाव के लिए अपनी इम्यूनिटी करें स्ट्रांग, रोजाना करें इस खास हर्बल टी का सेवन

Tags:

black coffee benefitscoffeehealth BenefitsHealth TipsLemonweight lossWeight Loss Tipsकॉफीनींबू
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue