संबंधित खबरें
सड़ी सब्जी की तरह गलने लगा है लिवर? नही कर पा रहे हैं पहचान तो जानिए कैसे बचा सकते हैं अपनी जान!
सड़ कर पक चुकी है किडनी फिर भी नही छोड़ रहे इन 5 फूड्स का सेवन, जान लें ये रोक-थाम बचा सकती है आपकी जान!
लंग्स में फसा है सालों पुराना ट्यूमर तो दिखने लगते हैं ये खतरनाक लक्षण, कर रहे हैं इग्नोर? देदें ध्यान वरना गवा बैठेंगे जान!
आंखे खुलते ही शरीर में दिखने लगे हैं पेट में ट्यूमर के ये 5-6 लक्षण, नही दिया ध्यान तो झेल नही पाएंगे आप!
सीने में था 5 किलो का ट्यूमर, अपनी जगह से हिल गया हार्ट, डॉक्टर्स ने ऐसे बचाई जान…दुनिया भर में हो रही है चर्चा
हार्ट में जमा हुआ है कई सालों का कचरा, टालना चाहते हैं खतरा तो ये 4 तरीके फ्लश होजाएगी सारी गंदगी!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मोरिंगा (Moringa) के पेड़ को सेहत के लिए वरदान माना जाता है। इसे सहजन या ड्रमस्टिक भी कहा जाता है। भारत में सदियों से मोरिंगा का इस्तेमाल एक दवा के रूप में किया जाता रहा है। मोरिंगा पाउडर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। मोरिंगा यानी सहजन को सुपरफूड भी कहा जाता है। मोरिंगा ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इसे ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते है इसके और क्या-क्या फायदे हैं।
मोरिंगा में सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इंटरनेशनल जर्नल आफ साइकोथेरेपी रिसर्च में ये जानकारी सामने आई है कि मोरिंगा में संतरे की तुलना में सात गुना ज्यादा विटामिन सी (vitamin C) पाया जाता है और गाजर की तुलना में 10 गुना ज्यादा विटामिन अ पाया जाता है। इतना ही नहीं दूध के मुकाबले इसमें 17 गुना ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है और साग के मुकाबले 25 गुना ज्यादा आयरन पाया जाता है।
मोरिंगा में फाइटोकेमिकल्स पाया जाता है जो ब्लड शुगर को कम नियंत्रित करने का काम करता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो पेट के लिए बहुत अच्छा होता है।
मोरिंगा में आयरन की भरपूर मात्रा होती है जिसकी वजह से हेल्थ एक्सपर्ट एनीमिया दूर करने के लिए इसके इस्तेमाल की सलाह देते हैं. मोरिंगा में खूब सारा प्रोटीन, एमिनो एसिड, फाइबर, विटामिन बी,सी और ई पाया जाता है।
मोरिंगा या इसका पाउडर चेहरे पर जादू की तरह काम करता है। मोरिंगा मुंहासे को दूर करता है, स्किन को मुलायम बनाता है और चेहरे से फाइन लाइन्स को दूर करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.