संबंधित खबरें
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
300 पार पहुंचे शुगर को भी मात्र 5 दिन में बैलेंस कर देती है ये पीली सी सस्ती चीज…शरीर को देती है इतने फायदे की उंगलियों पर भी न पाए गिन?
India News (इंडिया न्यूज), Mosquito Related Diseases: बरसात के मौसम में शाम के समय मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है और इस वजह से डेंगू और मलेरिया के मामले भी ज्यादा देखने को मिलते हैं। इसीलिए जब भी कोई मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी की बात करता है तो सबसे पहले इन दो तरह के बुखार का नाम दिमाग में आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छरों के काटने से कई अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं, क्योंकि अलग-अलग तरह के मच्छर अलग-अलग तरह की बीमारियों को जन्म देते हैं।
बरसाती कीड़ों के अलावा बारिश के मौसम में मच्छर सबसे ज्यादा परेशान करते हैं और सबसे बड़ी समस्या यह है कि इससे न सिर्फ त्वचा पर रैशेज, जलन, दाने और खुजली होती है बल्कि कई तरह की बीमारियां भी फैलती हैं, इसलिए मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि मच्छरों से डेंगू और मलेरिया के अलावा और कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं।
घर में बिल्ली ने बच्चों को दिया जन्म तो मिलेगा ये संकेत, गहरे अर्थ से जीवन का है संबंध
डेंगू-मलेरिया के अलावा चिकनगुनिया बुखार के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिलते हैं। यह बुखार एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है, जिसमें बुखार के साथ-साथ हाथ-पैरों के जोड़ों में बहुत दर्द होता है और त्वचा पर चकत्ते और जी मिचलाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
क्यूलेक्स मच्छरों के काटने से जापानी इंसेफेलाइटिस नामक बीमारी फैलती है। इसके लक्षणों की बात करें तो शुरुआत में सिरदर्द, बुखार जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं। वहीं, जब यह बुखार होता है तो किसी भी व्यक्ति का मस्तिष्क भी प्रभावित होने लगता है।
भारत की अर्थव्यवस्था में 10% की दर से बढ़ने की ताकत है – चंदन कर्महे
जीका वायरस भी एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है, जो डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया फैलाते हैं। ये मच्छर निचली जमीन पर नमी और गर्म इलाकों में पनपते हैं। यह एक संक्रामक वायरस है और गर्भवती महिला के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।
डेंगू बुखार की तरह ही येलो फीवर भी काफी खतरनाक है। इसमें व्यक्ति को पीलिया हो सकता है और यह बुखार भी एडीज प्रजाति के मच्छरों से फैलता है। शुरुआत में सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा का रंग पीला पड़ना आदि समस्याएं उत्पन्न होती हैं और यदि लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है, जिसमें नाक और मुंह से खून भी आ सकता है। Mosquito Related Diseases
विदेश ‘शेख हसीना को फांसी पे लटकाओ…’,Bangladesh में गली-गली गुंज रही ये मांग, जानें कौन है इसके पीछे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.