Hindi News / Health / Mosquito Related Diseases Apart From Dengue And Malaria Mosquito Bites Cause Dangerous Diseases Some Can Be Fatal

डेंगू-मलेरिया के अलावा भी मच्छर के काटने से होती है खतरनाक बीमारी, कुछ से जा सकती है जान

Mosquito Related Diseases: बरसात के मौसम में शाम के समय मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है और इस वजह से डेंगू और मलेरिया के मामले भी ज्यादा देखने को मिलते हैं।

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mosquito Related Diseases: बरसात के मौसम में शाम के समय मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है और इस वजह से डेंगू और मलेरिया के मामले भी ज्यादा देखने को मिलते हैं। इसीलिए जब भी कोई मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी की बात करता है तो सबसे पहले इन दो तरह के बुखार का नाम दिमाग में आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छरों के काटने से कई अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं, क्योंकि अलग-अलग तरह के मच्छर अलग-अलग तरह की बीमारियों को जन्म देते हैं।

  • बारिश में होती है ऐसी बीमारी
  • इस कारण से मच्छर होते है खतरनाक

इस तरह की होती है बीमारियां

बरसाती कीड़ों के अलावा बारिश के मौसम में मच्छर सबसे ज्यादा परेशान करते हैं और सबसे बड़ी समस्या यह है कि इससे न सिर्फ त्वचा पर रैशेज, जलन, दाने और खुजली होती है बल्कि कई तरह की बीमारियां भी फैलती हैं, इसलिए मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि मच्छरों से डेंगू और मलेरिया के अलावा और कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं।

पेट को कर देगी पानी सा साफ, दही संग मिक्स करें ये चीज, रातभर में फ्लश आउट हो जाएगी सारी गंदगी

Mosquito Related Diseases

घर में बिल्ली ने बच्चों को दिया जन्म तो मिलेगा ये संकेत, गहरे अर्थ से जीवन का है संबंध

चिकनगुनिया बुखार Mosquito Related Diseases

डेंगू-मलेरिया के अलावा चिकनगुनिया बुखार के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिलते हैं। यह बुखार एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है, जिसमें बुखार के साथ-साथ हाथ-पैरों के जोड़ों में बहुत दर्द होता है और त्वचा पर चकत्ते और जी मिचलाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

इन मच्छरों के कारण फैलता है जापानी इंसेफेलाइटिस

क्यूलेक्स मच्छरों के काटने से जापानी इंसेफेलाइटिस नामक बीमारी फैलती है। इसके लक्षणों की बात करें तो शुरुआत में सिरदर्द, बुखार जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं। वहीं, जब यह बुखार होता है तो किसी भी व्यक्ति का मस्तिष्क भी प्रभावित होने लगता है।

भारत की अर्थव्यवस्था में 10% की दर से बढ़ने की ताकत है – चंदन कर्महे

जीका वायरस का शिकार हो सकते हैं

जीका वायरस भी एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है, जो डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया फैलाते हैं। ये मच्छर निचली जमीन पर नमी और गर्म इलाकों में पनपते हैं। यह एक संक्रामक वायरस है और गर्भवती महिला के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

डेंगू जितना ही खतरनाक है येलो फीवर

डेंगू बुखार की तरह ही येलो फीवर भी काफी खतरनाक है। इसमें व्यक्ति को पीलिया हो सकता है और यह बुखार भी एडीज प्रजाति के मच्छरों से फैलता है। शुरुआत में सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा का रंग पीला पड़ना आदि समस्याएं उत्पन्न होती हैं और यदि लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है, जिसमें नाक और मुंह से खून भी आ सकता है। Mosquito Related Diseases

विदेश ‘शेख हसीना को फांसी पे लटकाओ…’,Bangladesh में गली-गली गुंज रही ये मांग, जानें कौन है इसके पीछे

Tags:

dengue malariaIndia newsindia news healthindianewslatest india newsnews indiatoday india newsZika virusइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue